Raigarh News: राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने जिले में मतदान व मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

0
217

 

जिले में सुचारू व शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने की है पूरी तैयारी- राज्य निर्वाचन आयुक्त  अजय सिंह











राज्य निर्वाचन आयोग की टीम मतदान पूर्व तैयारियों की समीक्षा करने पहुंची रायगढ़

चुनई मड़वा के थीम पर बने आदर्श मतदान केन्द्र का भी किया निरीक्षण, मतदाता जागरूकता के प्रयासों की सराहना की

रायगढ़, 10 फरवरी 2025/ राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह आज रायगढ़ जिले में प्रवास के दौरान कहा कि नगरीय निकायों में निर्वाचन का कार्य सुचारू एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है। मतदान सामग्री वितरण के साथ सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। मतगणना को लेकर भी तैयारियां पूरी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह आज रायगढ़ में मतदान पूर्व तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान प्रेक्षक .के.डी.कुंजाम, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, नोडल अधिकारी पुलिस  ओ.पी.पाल, सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत  जितेन्द्र यादव उपस्थित रहे।
राज्य निर्वाचन आयुक्त  सिंह ने केआईटी परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने आज हुए सामग्री वितरण के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्री गोयल ने बताया कि केआईटी परिसर से रायगढ़ नगर निगम के 48 वार्डों के लिए बनाए गए 172 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल को सामग्री वितरित की गई। इसी प्रकार अन्य नगरीय निकाय के मुख्यालयों से रिटर्निंग ऑफिसर्स के द्वारा सामग्री वितरित की गई। जिले में कुल 265 मतदान केंद्रों के लिए सामग्री वितरित की गई है।

आयुक्त  सिंह ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर मतदान के पश्चात ईवीएम के रखे जाने के बारे में जानकारी ली। काउंटिंग हाल का निरीक्षण कर मतगणना की तैयारियों का अवलोकन किया। स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक वार्डवार ईवीएम ले जाने की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्री गोयल ने बताया कि 3 मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। हर कक्ष में 16 वार्डों की मतगणना होगी। इसके लिए स्ट्रांग रूम से बैरिकेडिंग कर 3 पाथवे बनाए गए हैं। जिससे संबंधित वार्ड के ईवीएम उस वार्ड के मतगणना कक्ष तक सीधे पहुंच सके। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी से लगातार इसकी निगरानी होगी। आयुक्त श्री सिंह ने मतगणना कक्ष में काउंटिंग एजेंट के प्रवेश, अधिकारी-कर्मचारियों के प्रवेश के साथ सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्री गोयल ने बताया कि काउंटिंग एजेंट्स के लिए प्रवेश की अलग व्यवस्था बनाई है। अधिकारी-कर्मचारी मुख्य द्वार से प्रवेश करेंगे। आयुक्त श्री सिंह ने सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जिले में हुई तैयारियों को लेकर संतोष जताया। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया अच्छे से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन को शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, अपर कलेक्टर श्री रवि राही, सीएसपी श्री आकाश शुक्ला, एसडीएम रायगढ़ श्री प्रवीण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

चुनई मड़वा के थीम पर बने आदर्श मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर की सराहना
राज्य निर्वाचन आयुक्त  अजय सिंह ने रायगढ़ प्रवास के दौरान मतदान केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने रायगढ़ शहर के सत्तीगुड़ी चौक में चुनई मड़वा के थीम पर तैयार किए गए आदर्श मतदान केन्द्र का अवलोकन किया। उन्होंने मतदाता जागरूकता के तहत किए गए इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मतदान केन्द्रों से मतदाताओं के बीच मतदान को लेकर आकर्षण व उत्साह बना रहता है। उन्होंने जिले में सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर  गोयल ने बताया कि मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए पेयजल, ओआरएस सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए है। राज्य निर्वाचन आयुक्त  सिंह ने निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान दल से भी मुलाकात की तथा अच्छे से चुनाव संपन्न कराने के लिए शुभकामनाएं दी।











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here