Raigarh News: नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा; दो बाइकों की टक्कर, सिर धड़ से हुआ अलग, जांच में जुटी पुलिस

0
1227

रायगढ़ 10 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया में भारी वाहन की चपेट में बाइक सवार युवक आ गया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई  है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले के खरसिया क्षेत्र में नेशनल हाईवे-49 के रेलवे ओवरब्रिज के नीचे सोमवार की सुबह एनएच 49 में दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गया और पिछे से आ रही ट्रक के चपेट में आ गया. जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया. इस घटना में युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, सूचना मिलते ही खरसिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आरक्षक बिशप सिंह ने टीम के साथ घायलों को अस्पताल भेजा। फिलहाल, पुलिस हादसे की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।











 

 











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here