रायगढ़

Raigarh News: जिला पंचायत सदस्य के लिए 78 तथा विभिन्न विकासखण्ड में जनपद पंचायत सदस्य के लिए 592, सरपंच के लिए 2266 तथा पंच के लिए 11,743 नाम निर्देशन पत्र किया गया दाखिल

6 फरवरी को अभ्यर्थी देें सकेंगे नाम वापस

रायगढ़, 5 फरवरी 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 हेतु लिए गए नाम निर्देशन प्रक्रिया के तहत जिला पंचायत रायगढ़ में जिला पंचायत सदस्य सहित 7 विकासखण्ड में जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी तक जिला पंचायत सदस्य के लिए 78 तथा जिले के विभिन्न विकासखण्ड में जनपद पंचायत सदस्य के लिए 592, सरपंच के लिए 2266 तथा पंच के लिए 11,743 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है।

जिला पंचायत सदस्य के लिए 18, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 159, सरपंच के लिए 550 तथा पंच के लिए 7497 पदों के लिए निर्वाचन होना है। रायगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत रायगढ़ में जिला पंचायत सदस्य के लिए 15, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 91, सरपंच के लिए 385, पंच के लिए 1812 के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है। पुसौर विकासखण्ड अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के लिए 18, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 91, सरपंच के लिए 372, पंच के लिए 1764 के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है। खरसिया विकासखण्ड अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के लिए 12, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 87, सरपंच के लिए 305, पंच के लिए 1975 के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है। घरघोड़ा विकासखण्ड अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के लिए 02, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 60, सरपंच के लिए 168, पंच के लिए 843 के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है। तमनार विकासखण्ड अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के लिए 09, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 66, सरपंच के लिए 241, पंच के लिए 1302 के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है। लैलूंगा विकासखण्ड अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के लिए 09, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 98, सरपंच के लिए 338, पंच के लिए 1653 के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है। धरमजयगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के लिए 13, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 99, सरपंच के लिए 457, पंच के लिए 2394 के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है।

उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में मतदान तीन चरण में संपन्न होंगे। तीनों चरणों के लिए 27 जनवरी 2025 से नाम निर्देशन पत्र की प्रक्रिया शुरू हुई थी। तीनों चरणों के लिए 3 फरवरी 2025 नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि थी। तीनों चरणों में नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 4 फरवरी 2025 को की गई। तीनों चरणों के लिए अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 6 फरवरी 2025 है, निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूचना तैयार कर प्रकाशन करना व निर्वाचक प्रतीकों का आबंटन 6 फरवरी 2025 को ही किया जाएगा। प्रथम चरण के लिए मतदान एवं मतदान केन्द्र पर की जाने वाली मतगणना 17 फरवरी 2025 और खण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना 18 फरवरी 2025 को की जाएगी। द्वितीय चरण के लिए मतदान एवं मतदान केन्द्र पर की जाने वाली मतगणना 20 फरवरी 2025 और खण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना 21 फरवरी 2025 को की जाएगी। तृतीय चरण के लिए मतदान एवं मतदान केन्द्र पर की जाने वाली मतगणना 23 फरवरी 2025 और खण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना 24 फरवरी 2025 को की जाएगी।

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button