व्यापार

Bank Holidays February: 28 दिन के महीनें 14 दिन बंद है बैंक, जानें फरवरी 2025 में कब कब होगी छुट्टी

Bank Holidays in February 2025: साल का दूसरा महीना फरवरी शुरू होने वाला है और इस माह में इस बार 28 दिन हैं. क्या आप जानते हैं कि इन 28 दिनों में भी आपको बैंक का कामकाज कराने के लिए पूरे वर्किंग डेज नहीं मिलने वाले हैं. भारतीय रिजर्व बैंक देश के बैंकों का नियामक यानी रेगुलेटरी बॉडी है, इसने फरवरी में कितने दिन बैंक बंद रहने वाले हैं, इसकी लिस्ट जारी कर दी है. आप भी ये लिस्ट जान लें जिससे आपको पता रहे कि आपके शहर में कितने दिन बैंक बंद रहने वाले हैं और उसी अनुसार बैंकिंग के कार्य करा सकेंगे.

फरवरी में कुल मिलाकर 14 दिन बैंक बंद
फरवरी 2025 में इस बार कुल मिलाकर 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं और इसमें अलग-अलग राज्यों के मुताबिक छुट्टियों की लिस्ट आप यहां जान सकते हैं. इसके अलावा हर हफ्ते आने वाले वीकली बैंक हॉलिडे की भी जानकारी आपको यहीं मिलने वाली है.

फरवरी में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट
3 फरवरी सोमवार के दिन सरस्वती पूजा के मौके पर अगरतला में बैंक बंद रहेंगे.

11 फरवरी मंगलवार के दिन थाई पूसाम के मौके पर चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे.

12 फरवरी बुधवार के दिन श्री रविदास जयंती है तो शिमला के बैंक बंद रहेंगे.

15 फरवरी शनिवार के दिन लुई-नगाई-नी के मौके पर इंफाल में बैंक हॉलिडे है.

19 फरवरी बुधवार के दिन छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के उपलक्ष्य में बेलापुर, मुंबई, नागपुर के बैंक बंद रहेंगे

20 फरवरी गुरुवार को स्टेटहुड डे/स्टेट डे के दिन आईजॉल और ईटानगर के बैंक बंद रहेंगे.

26 फरवरी बुधवार के दिन महा शिवरात्रि के पर्व के कारण अहमदाबाद, आईजॉल, बेंगलुरू, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना), जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, शिमला, श्रीनगर,, तिरुअनंतपुरम के बैंक बंद रहेंगे.

28 फरवरी शुक्रवार के दिन लोसार के चलते गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.

इन छुट्टियों के अलावा साप्ताहिक शनिवार-रविवार के अवकाश भी जानें
2 फरवरी को बैंकों में रविवार का साप्ताहिक अवकाश है.
8 फरवरी और 9 फरवरी को दूसरा शनिवार और रविवार का वीकली हॉलिडे है.
16 फरवरी को रविवार के चलते बैंकों में साप्ताहिक छुट्टी है.
22 फरवरी और 23 फरवरी को महीने का चौथा शनिवार और रविवार का वीकली हॉलिडे है.

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds