Sakti News: घूसखोर अधिकारी गिरफ्तार; 30 हजार रुपये लेते राजस्व निरीक्षक रंगे हाथों गिरफ्तार, किसान से मांगी थी 1 लाख रुपए की रिश्वत

0
420

 

सक्ती। छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में अब ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 हजार रुपये घूस लेते अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई सक्ती जिले में हुई है। जानकारी के मुताबिक एसीबी की टीम ने राजस्व निरीक्षक दूसरी किस्त के 30 हजार रुपये के साथ पकड़ा है।















जानकारी के मुताबिक जमीन के सीमांकन के लिए किसान से रेवन्यू इंस्पेक्टर ने 1 लाख रुपये मांगे थे। 50 हजार रुपये वो पहले ले चुका था। बाकी के 50 हजार रुपये के लिए वो लगातार किसान को परेशान कर रहा था, जिसके बाद किसान ने एसीबी से इसकी शिकायत की।

एसीबी की जांच में शिकायत सही पाया गया, जिसके बाद राजस्व निरीक्षक बद्री नारायण जांगड़े को गिरफ्तार करने का प्लान तैयार किया गया। तय प्लान के तहत किसान को कैमिकल लगे नोट के साथ राजस्व निरीक्षक के पास भेजा गया। वहीं सादे लिबास में एसीबी की टीम भी आसपास में मौजूद रही।

जैसे ही 30 हजार रुपये रेवन्यू इंस्पेक्टर ने लिये, एसीबी की टीम ने उन्हें दबोच लिया। एसीबी के मुताबिक शिकायतकर्ता किसान हसौद तहसील का रहने वाला है। किसान भातमाहुल का रहने वाला है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here