Raigarh: पूज्य अघोरेश्वर के बताए मार्ग के अनुशरण से होगा मनुष्य का कल्याण- ओपी चौधरी

0
45

अघोरेश्वर के महानिर्वाण पर विधायक ओपी ने कहा उनके विचार आधुनिक समाज के लिए प्रासंगिक

रायगढ़ । पूज्य अघोरेश्वर के महानिर्वाण दिवस पर उनके बताए मार्ग का अनुशरण कर अपना जीवन सार्थक करने की अपील करते हुए वित्त मंत्री विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी ने सोशल मंच में जारी संदेश में कहा पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु जी का जीवन मानव कल्याण व समाज सेवा के लिए समर्पित रहा है। महाप्रभु के विचार आज भी समाज के लिए प्रासंगिक है।























अघोरेश्वर के सिद्धांत आज भी मानव समाज को आत्मशांति, सरल जीवन और सकारात्मक कार्यों की प्रेरणा देते हैं। यह दिन बाबा के महानिर्वाण दिवस पर बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने का दिन है। अघोरेश्वर भगवान राम के अनमोल वचन सदैव मानव समाज को सद्कर्मों के लिए प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने साधना के ज़रिए मनुष्य को अपने आत्मा से जुड़ने का संदेश दिया। अंतिम पंक्ति में खड़े बेबस बेसहारा लोगों के लिए सदैव सेवा करने की प्रेरणा उन्होंने समाज को दी। उन्होंने कहा था था कि परिवार समाज के साथ साथ मनुष्य का राष्ट्र के प्रति योगदान होना चाहिए। पूज्य अघोरेश्वर के जीवन से जुड़े प्रसंग प्रेरणा दाई है। पूरे विश्व में भ्रमण करने वाले अघोरेश्वर ने आश्रमों का निर्माण किया ताकि आध्यात्मिक संदेशों को आम जन तक पहुंचा कर उन्हें प्रेरित किया जा सके। अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा की रायगढ़ इकाई भी सेवा कार्यों के जरिए आम जनों को लाभ पहुंचा रही है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here