यात्रीगण कृपया ध्यान दें, दो दिसंबर तक यात्रियों का सफर आसान नहीं, 24 से 30 नवंबर तक लगेगा ब्लॉक, ये-ये ट्रेने रहेंगी रद्द

0
275

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में रेल पटरी पर ब्लॉक की वजह से ट्रेन कैंसिलेशन का दौर चल रहा है। इससे यात्री परेशान हैं। कई ट्रेनें कैंसिल होने से यात्री कंफर्म टिकट का रिफंड लेने और दोबारा रिजर्वेशन कराने रेलवे के काउंटरों पर पहुंच रहे हैं। इस वजह से रिजर्वेशन और जनरल काउंटरों पर भी यात्रियों की भीड़ गुरुवार को काफी नजर आई।
 रायपुर तरफ वाली ये प्रमुख ट्रेनें रद्द























वहीं ट्रेनों के लेटलतीफी भी मुसीबत बनी हुई है। परंतु अब हथबंद-तिल्दा और कटनी रेल लाइन पर करकेली स्टेशन का ब्लॉक हो गया। इसी रेल लाइन के नौरोजाबाद स्टेशन में 24 से 30 नवंबर तक ब्लॉक लगने जा रहा है।
बिलासपुर रेल मंडल के नौरोजाबाद स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड मॉडिफ़िकेशन का कार्य इस दौरान चलेगा। इस ब्लॉक से कुल 24 ट्रेनें कैंसिल हो रही हैं, जिसमें दुर्ग रायपुर से चलने और आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल हैं। ऐसे में जो यात्री दो से तीन महीना पहले से कंफर्म रिजर्वेशन टिकट ले रखे थे, वो बेकार हो गया।

दो दिसंबर तक यात्रियों का सफर आसान नहीं
बिलासपुर-कटनी तीसरी लाइन परियोजना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महत्वपूर्ण है। यह ऐसी रेल लाइन है, जिससे यूपी-बिहार के साथ ही मध्यप्रदेश और दिल्ली तक की ट्रेनें चलती हैं। इस रेललाइन पर ब्लॉक से पैसेंजर ट्रेनों के साथ ही कई एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिलेशन के दायरे में हैं। इसलिए दो दिसंबर तक हजारों यात्रियों का सफर मुश्किल भरा रहने वाला है।
क्योंकि, गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का मार्ग बदलकर जबलपुर होकर चलाया जाएगा। ऐसे में इस ट्रेन के गोंदिया से लेकर कटनी तक के यात्रियों के टिकट कैंसिल हो रहे हैं।

ये- ये ट्रेने रहेंगी रद्द
22 से 30 नवंबर तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, 23 नवंबर से 01 दिसंबर तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
25 एवं 28 नवंबर को लखनऊ से 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ और 26 एवं 29 नवंबर को रायपुर से गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
26 एवं 29 नवंबर को दुर्ग से 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस और 27 एवं 30 नवंबर निज़ामुद्दीन से यह एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
24 एवं 26 नवंबर को दुर्ग से 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेसऔर 25 एवं 27 नवंबर को कानपुर से दुर्ग आने वाली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
24 नवंबर को दुर्ग से 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी और 25 नवंबर अजमेर से रद्द रहेगी।

दो जोड़ी एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा
ब्लॉक के दौरान 24 से 30 नवंबर के बीच रेलवे प्रशासन 02 जोड़ी एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाकर यात्रियों को सुविधा देेने की कोशिश करेगा। ट्रेन नंबर 18241/18242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में यह सुविधा दुर्ग से 24 से 30 नवंबर तक तथा अम्बिकापुर से 25 नवंबर से 01 दिसंबर तक। ट्रेन नंबर 18755/18756 अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा 25 नवंबर से 01 दिसंबर तक मिलेगी।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here