CG News: लक्ज़री कार से गांजा की तस्करी, 4 तस्कर किये गए गिरफ्तार, 7 लाख 40 हजार का गांजा बरामद

0
81

सरगुजा। अवैध नशीले मादक पदार्थो की खरीद बिक्री पर सख़्ती से लगाम लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल (भा.पु.से.) द्वारा दिशा निर्देश दिए गये थे, इसी क्रम मे पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले गांजा तस्करो पर पैनी नजर रखी गयी थी, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि 16 नवंबर कों पुलिस चौकी रघुनाथपुर कों मुखबीर सूचना मिला कि हुंडई केटा कार क्रमांक सीजी/13/ ए जी/ 0995 में नरेश यादव एवं मो० स‌द्दाम नामक दो संदिग्ध व्यक्ति कार में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर पत्थलगांव तरफ से आ रहे हैं एवं ग्राम सिलसिला के पास स्वीप्ट कार कमांक सीजी/14/एम एस/0241 में उक्त गांजा लेने आ रहे संजय पटेल व प्रेम प्रकाश को बिकी करेंगे।

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर ग्राम सिलसिला के बस्ती अंदर जाने वाली पंचायती रोड़ में पहुंचकर देखे जो क्रेटा कार कमॉक सीजी/13/ए जी/0995 में सवार 02 व्यक्ति केटा कार से उतर कर स्वीप्ट कार क्रमांक सीजी/14 एम एस/0241 में सवार 02 व्यक्ति को बोरी में सामान लेन-देने करते मिले जिन्हें घेराबंदी कर पकड़कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो केटा कार कमॉक सीजी/13/ ए जी/0995 से आये व्यक्ति अपना नाम (01) मो. सद्दाम पिता मो. हनीफ उम्र 32 वर्ष निवासी शांतिनगर पत्थलगांव थाना पत्थलगांव जिला जशपुर एवं (02) नरेश यादव पिता मोहन यादव उम्र 36 वर्ष ग्राम तुरखामा पत्थलगांव थाना पत्थलगांव जिला जशपुर का होना बताये तथा स्वीप्ट कार कमोंक सीजी/14/एमएस /0241 से आये व्यक्ति अपना नाम (03) संजय पटेल पिता मिश्री लाल पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी धुमाडांड पो. गोविंदपुर चौकी रेवटी थाना चंदौरा जिला सूरजपुर एवं (04) प्रेम प्रकाश पटेल पिता स्व. नारद प्रसाद पटेल उम्र 42 वर्ष निवासी परसडीहा थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर का होना बताये।























संदेहियो से पूछताछ बाद संदिग्धो के कब्जे के कार को चेक करने पर बोरी में रखा हुआ 37 भूरे रंग के टेप व पालिथीन में लपेटा हुआ कुल 37 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया साथ ही गांजा खरीद बिक्री की नगदी रकम 87000/- रुपये नगद जप्त किया गया एवं आरोपियों के कब्जे से 01 नग आइफोन सहित कुल 09 नग मोबाईल जप्त किया गया, आरोपियों से उक्त जप्त अवैध मादक पदार्थ गांजा के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर उक्त गांजा पत्थलगांव से लाकर ग्राम सिलसिला मे बिक्री कर चंदौरा प्रतापपुर मे खपाना स्वीकार किया गया आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना लुन्ड्रा मे अपराध क्रमांक 260/24 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता हैं।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा आमनागरिकों से अपील की गई हैं कि अवैध मादक पदार्थो के खरीद फरोख्त एवं तस्करी के सम्बन्ध मे किसी भी प्रकार की महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होने पर निःसंकोच आमनागरिक कंट्रोल रूम अम्बिकापुर के मोबाइल नंबर 9479193599 एवं 6264514847 पर सम्पर्क कर जानकारी प्रदान कर सकते हैं, प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम कों एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत सख़्ती से कार्यवाही किये जाने के दिशा निर्देश दिए गये हैं, सूचना देने वाले नागरिको का नाम गोपनीय रखा जायगा।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी प्रभारी रघुनाथपुर उप निरीक्षक आर. एन. पटेल, साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक संजय नागेश, आरक्षक अनुज जायसवाल, मनीष सिंह, जितेश साहू, अशोक यादव, रमेश राजवाड़े, लालदेव सिंह, राकेश एक्का, अरविन्द तिवारी, बहादुर एक्का, हरिलाल, प्रदीप तिर्की सक्रिय रहे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here