Jashpur News: झारखंड की ओर तस्करी किया जा रहा 13 गौ-वंश को पुलिस ने मुक्त कराया, आरोपी फरार, तालास जारी

0
79

जशपुर। जशपुर पुलिस द्वारा बीती रात्रि में मनोरा क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों की सूचना पर झारखंड की ओर तस्करी किया जा रहा 13 नग गौ-वंश को पुलिस ने मुक्त कराया गया है। गौ-तस्कर मौके से फरार  हो गए है। जिनकी पतासाजी जारी है। आरोपी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगे।

 























मामले का संक्षिप्त विवरण 

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को मनोरा क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों से बीती रात्रि लगभग 11ः00 बजे सूचना मिला कि ग्राम ग्राम खरसोता की ओर से दो व्यक्ति लगभग 13 गौ-वंश को मारते-पीटते हुये तेजी से डड़गांव होते हुये झारखंड की ओर ले जा रहे हैं, इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल चौकी मनोरा से एक टीम गठित कर तत्काल आगामी कार्यवाही हेतु रवाना किया गया, पुलिस टीम द्वारा ग्राम खरसोता के पास मौके पर जाकर घेराबंदी करने के दौरान अज्ञात गौ-तस्कर पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गये, पुलिस द्वारा अज्ञात गौ-तस्कर से 13 नग गौ-वंश कीमती 57000 रू. का जप्त कर सुरक्षार्थ रखवाया गया है। मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पशु क्रूरता का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है, फरार अज्ञात आरोपी की पतासाजी जारी है।

प्रकरण की विवेचना एवं गौ-वंश को जप्त करने में चौकी मनोरा से प्र.आर. 390 कृपा सिंधु तिग्गा, प्र.आर. 134 एडवर्ड जेम्स तिर्की, आर. 654 रोशन पैंकरा, आर. 438 खिभराम राम का योगदान रहा है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – ”मनोरा क्षेत्र के जागरूक गा्रमीणों की सूचना पर पुलिस द्वारा 13 नग गौ-वंश को जप्त कर सुरक्षार्थ रखवाया गया है, हाॅलाकि आरोपी फरार हो गये है, लेकिन उन्हें अतिषीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा। अपने आस-पास किसी भी प्रकार की तस्करी हो रही हो तो तत्काल उसकी सूचना पुलिस को देवें।“



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here