सरगुजा। सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत अवैध मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त मे शामिल आरोपियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि थाना कोतवाली पुलिस टीम को दिनांक 18/06/24 को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई की मारुती अर्टिगा वाहन क्रमांक सीजी/10/बीक्यू /7587 का चालक वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर ब्रिकी करने हेतु रायगढ़ रोड से अम्बिकापुर आ रहा है, मुखबीर सुचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए लुचकी घाट के पास पुलिस टीम तैनात कर संदिग्ध वाहन की घेराबंदी की गई थी, संदिग्ध वाहन चालक दूर से ही कार कों छोड़कर मौक़े से झाड़ियों का सहारा लेकर फरार हो गया , पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन चालक का पीछा किया गया लेकिन आरोपी मौक़े से फरार हो गया, तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कार की तलाशी लेने पर कुल 50 किलोग्राम अवैध गांजा कुल किमती लगभग 10 लाख रुपये बरामद किया गया एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन मारुती अर्टिगा सीजी/10/बीक्यू/7587 को मौक़े से बरामद किया गया हैं, प्रकरण मे थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 402/24 धारा 20 (सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं।
प्रकरण मे पुलिस टीम द्वारा आरोपी की पहचान कर गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा हैं, जल्द ही मामले के आरोपी की गिरफ़्तारी कर ली जायगी, सम्पूर्ण मामले मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, बस स्टैंड प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक देवनारायण सिंह, आरक्षक दीनदयाल सिंह, शिव राजवाड़े शामिल रहे।