रायगढ़ टॉप न्यूज 30 अप्रैल 2024। छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार विद्यार्थियों में तनाव प्रबंधन विषय पर पालक शिक्षक सम्मेलन आज 30 अप्रैल को शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला व हाईस्कूल चांदमारी रायगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से शासकीय हाई स्कूल चांदमारी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य परीक्षा परिणाम के बाद बच्चो में होने वाला तनाव एवं उसका प्रबंधन था ताकि बच्चे कोई आत्मघाती कदम न उठा पाएं और जीवन की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनें।
सम्मेलन में जिला शिक्षा अधिकारी बी बाखला सर, जिला मिशन समन्वयक नरेन्द्र चौधरी,ए.पी.सी.द्वय भूपेन्द्र पटेल व आलोक स्वर्णकार की गरिमामयी उपस्थिति रही। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी बाखला ने अनेक उदाहरणों के द्वारा प्रेरक उद्बोधन देकर बताया कि बचपन में कमजोर छात्र भी युवावस्था में प्रेरणा पाकर अत्यधिक सफलता प्राप्त कर रहे हैं। जिला मिशन समन्वयक श्री चौधरी जी ने तनाव से मुक्ति के उपाय बताए। संस्था प्रमुख श्रीमती दीप्ति अग्रवाल ने इस समस्या से कैसे निपटें विषय पर प्रकाश डाला। पालकों की ओर से श्याम लाल सारथी द्वारा सार्थक चर्चा कर उत्साहवर्धन किया। वहीं डॉ मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक, शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ ने अत्यंत सारगर्भित मंच संचालन करते हुए बच्चों में तनाव के कारण आत्मघाती कदम न उठाने तथा अपना विश्वास बनाए रखने हेतु प्रेरित किया। इसी तरह प्रेमलता चंदेल प्रधान पाठक, शासकीय माध्यमिक शाला चांदमारी ने तनावग्रस्त बच्चों के लक्षण व उनकी पहचान के बारे में बताया। उपस्थित सभी पालकों एवं शिक्षकों ने मतदान करने हेतु शपथ ली। कार्यक्रम के अंत में व्याख्याता श्रीमती अर्चना स्वर्णकार द्वारा आभार प्रदर्शन गया।