Raigarh News: कोर्स खतम होने से पहले ही परीक्षाओं की समय सारिणी जारी करना विवि के छात्र विरोधी चेहरे को सामने लाता है- सौरभ

0
172

रायगढ़ टॉप न्यूज 24 अप्रैल। छात्र नेता अभाविप के जिला सह संयोजक सौरभ नामदेव ने बताया कि रायगढ विश्विद्यालय अपने स्थापना के बाद ही से विवादों से घिरा हुआ है कभी परीक्षा के लिए तो कभी परिणाम के लिए आज विश्विद्यालय स्थापना को 2 वर्ष से ज्यादा हो चुके है पर अभी भी विश्विद्यालय की कार्य प्रणाली हमारे समझ से बाहर है लगातार विश्विद्यालय छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है,लगातार विश्विद्यालय के परीक्षा परिणाम खराब आ रहे है वही सुविधा के नाम पर भी छात्रों को कुछ नही मिलता जब छात्र अपनी समस्याओं को लेकर कॉलेज जाते है तो वहां से उन्हें विश्विद्यालय भगा दिया जाता विश्विद्यालय जाने पर वहां उनकी कोई सुनने वाला ही नहीं होता 100-150 किलोमीटर दूर से विद्यार्थी अपनी समस्याओं को लेकर विश्विद्यालय आते है पर उनका कोई सुनवाई नहीं होता सभी छात्र विश्विद्यालय के रवैये से परेशान हो हो के अब त्रस्त हो चुके है।























अब विश्विद्यालय ने नया कारनामा कर डाला है हाल ही में जनवरी- फरवरी में सेमेस्टर पद्धति से पढ़ाई करने वाले छात्रों की परीक्षाएं हुई थी अब मुश्किल से 2 महीने बाद ही 23/04/24 को विश्विद्यालय ने नयी समय सारणी जारी कर दी है जिसमे 29/05/24 से परीक्षा शुरू हो रही है आमतौर पर यह परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह में हुआ करती है अभी छात्रों के कोर्स भी कम्पलीट नहीं हुए है और न ही दिए हुए परीक्षा दिनांक तक हो पाएंगे ऐसे में विश्विद्यालय का समय से पहले ही समय सारणी जारी कर देना और परीक्षा का आयोजन करना छात्रों के प्रति संवेदनहीन होने के साथ साथ विश्विद्यालय की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह भी लगाता है आज रायगढ विश्विद्यालय में पढ़ाई करने वाला छात्र यह जानना चाहता है क्यों आखिर विश्विद्यालय लगातर छात्रो के विपरीत जा कर ऐसे फैसले ले रही है अभी कुछ दिन पहले ही ATKT वाले विद्यार्थियों को रेचेकिंग से वंचित रखा गया था कुछ दिन पहले ATKT डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों के इंटरनल एग्जाम का नम्बर देना ही छोड़ दिया गया था अब समय से पहले ही परीक्षा का आयोजन किया जा रहा कुल मिला कर सारे प्रकरणों में नुकशान छात्रो का ही होना है।विश्विद्यालय छात्रो के भविष्य के साथ खेलना बंद कर दे और अपने कार्यप्रणाली में आवश्यक बदलाव जल्द से जल्द कर ले जिससे कि छात्रो को परेशानी न उठानी पड़ी अन्यथा अभी तक विश्विद्यालय के रवैये से ऐसा लग रहा है रायगढ जल्द एक बड़े छात्र आंदोलन को देखने वाला है



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here