CG News: युवा व्यवसायी की मौत का मामला, आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश

0
395

बिलासपुर। युवा व्यवसायी गोल्डी उर्फ गुरवीन सिंह छाबड़ा की मौत के मामले में सरकंडा पुलिस ने अपोलो अस्पताल बिलासपुर के आरोपी चार डॉक्टरों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर दिया। ज्ञात हो कि अपोलो के डॉक्टर देवेंद्र सिंह, डॉ. राजीव लोचन भांचा, डॉ. सुनील केडिया और डॉ. मनोज राय के विरुद्ध हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया था।

डॉक्टरों के खिलाफ मृतक व्यवसायी के पिता परमजीत सिंह छाबड़ा ने पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने आदेश दिया था। इन डॉक्टरों पर अपराध है कि इलाज में लापरवाही के चलते गोल्डी छाबड़ा की मौत हो गई। इसके बाद मौत के कारणों का साक्ष्य भी छिपाया गया। पुलिस ने चारों डॉक्टरों को गिरफ्तार कर मुचलके पर रिहा कर दिया था। डॉक्टरों के विरुद्ध धारा 304 ए, 201 तथा 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया था।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here