आज टीम इंडिया के एक साथ 5 ख‍िलाड़‍ियों का जन्मद‍िन…जन्मदिन पर जानें इनके कुछ रोचक रिकॉर्ड्स

0
132

नई दिल्ली Team India: आज यानी 6 दिसंबर के दिन भारत के कुल 5 क्रिकेटर्स अपना जन्मदिन मना रहे हैं. हालांकि, पूरी दुनिया में आज कुल 11 क्रिकेटर्स का जन्मदिन है, जिन्हें जोड़कर पूरी एक बर्थडे प्लेइंग इलेवन भी बन सकती है, लेकिन उस इलेवन में 5 इंडियन्स ही हैं. आज श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, करुण नायर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह का भी जन्मदिन है. भारत के ये सभी क्रिकेटर्स आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. आइए हम आपको इन पांचों क्रिकेटर्स की उम्र और अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.

श्रेयस अय्यर
भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आज 29 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपना नवंबर 2017 में किया था. इस खिलाड़ी ने अभी तक 10 टेस्ट मैचों में 44.40 की औसत से 666 रन, 58 वनडे मैचों में 49.59 की औसत से 2331 रन, और 51 टी20 मैचों में 30.66 की औसत से 1104 रन बनाए हैं. हाल में खत्म हुए वर्ल्ड कप में श्रेयस अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी की थी, और नंबर-4 पर खेलते हुए विश्व कप में 500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.























रविंद्र जडेजा
भारतीय क्रिकेटर के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा आज 35 साल के हो गए हैं. जडेजा का डेब्यू फरवरी 2009 में हुआ था. उन्होंने अभी तक 67 टेस्ट, 197 वनडे, और 64 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें क्रमश: 2804 रन और 275 विकेट, 2756 रन और 220 विकेट, 457 रन और 51 विकेट हासिल किए हैं.

जसप्रीत बुमराह
भारतीय क्रिकेट टीम के लीडिंग फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह आज 30 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू जनवरी 2016 में किया था. बुमराह ने अभी तक कुल 30 टेस्ट, 89 वनडे, और 62 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 128 विकेट, 149 विकेट, और 74 विकेट हासिल किए हैं.

करुण नायर
टीम इंडिया के टॉप-ऑर्डर बैट्समेन करुण नायर आज 32 साल के हो गए हैं. इस खिलाड़ी का डेब्यू जून 2016 में हुआ था. उन्होंने अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 62.33 की औसत से कुल 374 रन बनाए हैं, जिसमें एक तिहरा शतक शामिल है. उन्होंने अपने तीसरे टेस्ट मैच में ही 303 रनों की नाबाद पारी खेली थी, और वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहारा शतक मारने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने थे. उन्होंने 2 वनडे मैच भी खेले हैं, जिनमें सिर्फ 46 रन बनाए हैं. उसके बाद से करुण नायर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

आरपी सिंह
इस लिस्ट में एक पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज का नाम भी शामिल है. आरपी सिंह आज 38 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू सितंबर 2005 में किया था. उन्होंने अपने करियर में कुल 14 टेस्ट, 58 वनडे, और 10 टी20 मैच खेले थे. इनमें उन्होंने क्रमश: 40, 69 और 15 विकेट हासिल किए थे. 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने में आरपी सिंह ने गेंद से अहम भूमिका निभाई थी.

ऐसी है बर्थडे की पूरी प्लेइंग इलेवन

सप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, करुण नायर, आरपी सिंह, सिरिल वाशब्रुक, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, शॉन इरविन, मैल्कम जार्विस, ग्लेन फिलिप्स, हैरी टेक्टर.

बर्थडे प्लेइंग इलेवन में भारत के खिलाड़ी- जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, करुण नायर और आरपी सिंह.

बर्थडे प्लेइंग इलेवन में इंग्लैंड के खिलाड़ी- सिरिल वाशब्रुक और एंड्रयू फ्लिंटॉफ.

बर्थडे प्लेइंग इलेवन में ज़िम्बाब्वे के खिलाड़ी- शॉन इरविन और मैल्कम जार्विस.

बर्थडे प्लेइंग इलेवन में न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी- ग्लेन फिलिप्स.

बर्थडे प्लेइंग इलेवन में आयरलैंड के खिलाड़ी- हैरी टेक्टर.

 

 



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here