कालिंदी कुंज वासियों ने ओपी को दिया जीत का आशीर्वाद
रायगढ़ टॉप न्यूज 18 अक्टूबर 2023। भाजपा प्रत्याशी की अधिकृत घोषणा करने के बाद कालिंदी कुंज पहुंचे ओपी चौधरी का जोशीला स्वागत किया गया। कॉलोनी में निवास करने वाले व्यवसाई,सामाजिक कार्यकर्ता,वरिष्ठ जनों ने ओपी की उम्मीदवारी पर हर्ष जताते हुए कहा ओपी की दावेदारी से विकास को लेकर उम्मीदे बंधी है। परिसर में मौजूद मंदिर में माथा टेका उसके बाद ओपी ने राजनीति में आने का मकसद बताते हुए कहा कि राजनीति में बुरे लोग इसलिए राज करते है क्योंकि अच्छे लोग आना नही चाहते। कलेक्टर का पद सर्वोच्च पद माना जाता है इस पद में सुख सुविधाएं बहुत होती है। नौकरी के दौरान मैंने यह महसूस किया कि राजनीति का विस्तृत होता है । राजनीति के मंच के जरिए आम जनता को बड़ा लाभ पहुंचाने वाली नीतियां बनाई जा सकती है। ओपी ने इस चर्चा के दौरान पिता के निधन के बाद आई विपत्ति साझा की। चौथी पढ़ी मां को प्रेरणा दाई बताते हुए कहा हर मां का सपना होता है कि उसका बेटा पढ़ लिख कर सरकारी नौकरी करे। मां ने पिता की कमी का एहसास नहीं होने दिया।
कलेक्टर रहते हुए उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कौन से बड़े काम किए इसकी रोचक जानकारी भी दी। नक्सल क्षेत्र में जान के खतरे के मध्य काम करना बहुत चुनौती पूर्ण था लेकिन उन्होंने किसी भी परिस्थिति के सामने हिम्मत नही हारी। लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर काम करना जारी रखा। विपक्षियों द्वारा मिथ्या एवम व्यक्तिगत आरोप लगाने के बाद भी वे अपने लक्ष्य से विचलित नहीं हुए। श्री चौधरी ने कहा लोकतंत्र में विचारो की असहमति का भी महत्व होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कालिंदी कुंज निवासियों के सवालों का भी जवाब भी दिया। हेमंत ने पूछा कि बढ़ते प्रदूषण एवम ट्रेफिक जाम के लिए उनके पास क्या विजन है? ओपी ने कहा दोनो ही समस्या रायगढ़ वासियों के लिए बड़ी समस्या है। ओद्योगिक विकास के साथ साथ इसकी प्लानिंग भी की जानी चाहिए। उनके पास आने वाले बीस वर्षो का रोड मैप है। रायगढ़ में इंफ्रा स्टैक्चर तेजी से बढ़ा लेकिन सुविधाएं नही बढ़ी। एक मजबूत रिंग रोड की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही यदि समय रहते इस पर कार्य शुरू होता तो शायद ट्रेफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिल सकती है। दिल्ली जैसे महानगरों का जिक्र करते हुए ओपी ने कहा दिल्ली में आगामी बीस सालो को देखते हुए अंडर ब्रिज ओवर ब्रिज की कार्ययोजना बनाई गई तब दिल्ली ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्त हुई। रायगढ़ में औद्योगिक विकास हुआ लेकिन उसके मुकाबले सुविधाओ का विस्तार नही हो पाया । ओपी ने इस बात के लिए आश्वस्त किया कि रायगढ़ की जनता को अब इन समस्याओं के बारे में सोचने की जरूरत नही उनके पास रायगढ़ को लेकर ठोस विजन तैयार है जो आने वाली पीढ़ी के लिए भी लाभ दाई साबित होगा। शिक्षा चिकित्सा सड़क पानी जैसी मूलभूत समस्याओं के लिए आम जनता को परेशान होने की जरूरत नही पड़ेगी। सड़क बिजली पानी जैसे कार्यों के लिए चुनाव के दौरान वादे करना राजनीति का धुंधला पहलू है। बिना वादे के काम कर दिखाना मेरी प्राथमिकता है।
बड़े कार्य हेतु ओपी ने आम जनता से खुलकर सहयोग करने की अपील की। अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने भावभीना स्वागत किया वही मंच संचालन उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने करते हुए कहा ओपी चौधरी के व्यक्तित्व से सभी प्रभावित है और रायगढ़ के विकास के लिए उनके कदम से कदम मिलाकर चलना चाहते है।इस दौरान हेमंत गुप्ता मनोज अग्रवाल रितेश बड़ालिया अरुण गोयल,विकास अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल (घरघोडा) गौरी शंकर नरेड़ी, मृत्युंजय, फुलेंद्र,जोगेंद्र,देवनाथ सिंह, अभिषेक सिंह,राकेश सिंह, संजय,मोहन अग्रवाल,विजय अग्रवाल,प्रवीन बंसल,सचिन बंसल,नानक चंद्र अग्रवाल आशीष गुप्ता, अमित गुप्ता, कौशल अग्रवाल,अनुभव मित्तल, विकास अग्रवाल सी ए,अभिषेक अग्रवाल राहुल अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,मनीष अग्रवाल महेश अग्रवाल आनंद अग्रवाल दीपक सिंह सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।