भोपाल। प्रदेश सरकार के आश्वासन के बाद स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और आयुष अधिकारी कर्मचारियों ने हड़ताल स्थगित (strike suspended) कर दी है। प्रतिनिधि मंडल ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) से चर्चा की। मंत्री की तरफ से 15 दिन का समय दिया गया और कहा की कार्यवाही जारी है, जल्द ही आदेश जारी किया जाएगा।
प्रदेश के NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आज से हड़ताल पर जाने की तैयारी में थे। स्वास्थ्य कर्मचारी 90 %पॉलिसी, पदनाम परिवर्तन, सेकेंड ग्रेड पे, ग्रेडपे वेतनमान, रात्रिकालीन भत्ता, जोखिम भत्ता, संविदा नियमितीकरण, संचालनालय निर्माण पदोन्नति आदि मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। प्रतिनिधि मंडल ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री से चर्चा की। जिसके बाद आगामी आंदोलन 15 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है।