Raigarh News: रायगढ़ की बेटियों पर नाज, बारहवीं दसवी बोर्ड की प्रवीण्य सूची में स्थान पाकर बढ़ाया रायगढ़ का मान : विकास केडिया

0
54

रायगढ़ टॉप न्यूज 10 मई। आज दोपहर जैसे ही दसवी और बारहवीं छग बोर्ड का रिजल्ट आया , वैसे ही पूरे रायगढ़ अंचल में हर्ष की लहर फैल गई, जिसकी वजह रही रायगढ़ अंचल की बेटियां, जिन्होंने अपनी अथक परिश्रम , लगन और प्रतिभा के बूते प्रवीण्य सूची में अग्रणी स्थान हासिल करने की गौरवपूर्ण उपलब्धि अर्जित की है।

इसी गौरवपूर्ण उपलब्धि को लेकर रायगढ़ भाजपा जिला उपाध्यक्ष व सक्ती विधानसभा प्रभारी विकास केडिया ने विज्ञप्ति जारी कर रायगढ़ को गौरवान्वित करने वाली होनहार छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाली बेटियों पर पूरे रायगढ़ को नाज़ है और आपकी शानदार कामयाबी की वजह से पूरे छत्तीसगढ़ में एक बार फिर रायगढ़ का मान सम्मान बढ़ा है।























आज भाजपा नेता विकास केडिया ने बारहवीं की प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान हासिल करने वाली पुसौर अंचल की विधि भौसले पिता श्री वासुदेव भौंसले, अभिनव विद्या मंदिर और सामूहिक रूप से प्रवीण्य सूची में नवम स्थान पर आने वाली कु.रानी महाना पिता मुकेश महाना व कुडेकेला की दीपिका पटेल पिता सन्तोष पटेल को विशेष बधाई देते हुए कहा कि आपने अपनी स्वर्णिम उपलब्धि से शिक्षा के क्षेत्र में रायगढ़ का नाम पूरे छग में स्थापित किया है और मुझे विश्वास है कि आगे भविष्य में भी आप इस स्वर्णिम सफलता को जारी रखते हुए एक बेहतरीन कैरियर में स्वयं को उच्च स्थान पर काबिज करते हुए रायगढ़ के भावी पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बनेंगी।

वहीं दसवी बोर्ड के रिजल्ट में प्रवीण्य सूची पर क्रमश चौथे, सातवें और आठवें स्थान पर आने वाली अदिति भगत जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती स्कूल , श्रद्धांशी अग्रवाल भारत माता पब्लिक स्कूल, सरिया और खुशी पटेल स्वामी आत्मानंद स्कूल को भी उनकी चमकीली कामयाबी पर बधाई देते हुए भाजपा नेता श्री केडिया ने कहा कि आपने साबित कर दिया है कि हमारे रायगढ़ की बेटियां किसी भी मायने में किसी लड़के से कमतर नहीं है और आपकी यह सफलता आपके परिवार के साथ साथ पूरे रायगढ़ के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here