रायगढ़ टॉप न्यूज 4 फरवरी। शहीद नन्दकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से सम्बद्ध जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुनहारडेरा रायगढ़ से तीन हैंडबॉल खिलाड़ियों हरीश कुमार पटेल बी ए अन्तिम वर्ष ,अंकित कुमार शर्मा बीकॉम प्रथम वर्ष और रजनीश कुमार सिंह बी ए प्रथम वर्ष का चयन राष्ट्रीय स्तरीय हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता के लिए शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ की बनी हुई टीम में हुआ है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनांक 23 जनवरी 2023 को शासकीय दिग्विजय ऑटोनॉमस कॉलेज राजनांदगांव छत्तीसगढ में हैंडबॉल पुरुष वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय स्तरीय चयन हेतु किया गया था ।
इस प्रतियोगिता में जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ की संयुक्त रूप से सहभागिता रही। राष्ट्रीय स्तरीय हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता दिनांक 4 फरवरी 2023 को यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मेघालय (भारत) में आयोजित होगा। जिसमें जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुनहारडेरा रायगढ़ के हरीश कुमार पटेल, अंकित कुमार शर्मा और रजनीश कुमार सिंह का राष्ट्रीय स्तर पर हैंडबॉल पुरुष वर्ग खेल प्रतियोगिता हेतु चयनित हुए हैं।हैंडबॉल खिलाड़ियों हरीश कुमार पटेल बी ए अन्तिम वर्ष ,अंकित कुमार शर्मा बीकॉम प्रथम वर्ष और रजनीश कुमार सिंह बी ए प्रथम वर्ष का चयन राष्ट्रीय स्तरीय हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद प्रभारी अधिकारी श्री तापस चटर्जी, शासकीय पी डी कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी डॉ सौरभ प्रधान , शासकीय के जी कॉलेज रायगढ़ के क्रीड़ा प्रभारी श्री वशिष्ठ यादव,जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा के संस्था प्रमुख श्री शिरीष शारडा ,सचिव श्रीमति तृप्ति अग्रवाल तथा शिक्षा शास्त्र के प्राचार्य प्रो तेजराम नायक व यूजी ,पीजी के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ,क्रीड़ा प्रभारी प्रो अरुण कुमार गुप्ता तथा समस्त कॉलेज स्टॉफ ने उन्हे उज्जवल भविष्य की शुभकामना एवं बधाई दिए हैं। उक्ताश्य की जानकारी यूजीपीजी के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने प्रेसविज्ञप्ति दी है।