Raigarh News: रायपुर के अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टर्स रविवार 5 फ़रवरी 2023 को रायगढ़ के प्रसिद्द अपेक्स हॉस्पिटल में उपलब्ध

0
48

रायगढ़ टॉप न्यूज 3 फरवरी। ह्रदय रोग एवं ऑर्थोपीडिक रोगियों के लिए खुशखबरी, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के सुप्रसिद्ध जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ.अंकुर सिंघल एवं सुयश हॉस्पिटल के प्रसिद्द कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. गौरव त्रिपाठी ओपीडी सेवाओं के लिए आपके शहर रायगढ़ में 5 फ़रवरी 2023 दिन रविवार को अपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर रायगढ़, आ रहे हैं अतः आप सभी सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक सम्बंधित रोगों के लिए जांच एवं परामर्श ले सकते है।

छाती में बेचैनी, सीने में जलन, पेट में दर्द, हाथ में दर्द, छाती और बाएं कंधे में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, सामान्य से अधिक पसीना, पैरों, तलवों व टखनों में सूजन, चक्कर आना, बेहोशी होने, बहुत ज्यादा थकान, काफी दिनों से खांसी जुकाम, चलते वक्त सांस चढ़ने व पीठ में दर्द जैसे लक्षणों से जूझना पड़ रहा है, तो हृदय रोग विशेषज्ञ गौरव त्रिपाठी से जांच एवं परामर्श लेकर अपनी परेशानी का समाधान पा सकते हैं।























Dr. Gaurav Tripathi
MBBS, MD – General Medicine, DM – Cardiology
ह्रदय रोग की समस्याएं –
➣ उच्च कोलेस्ट्रॉल की समस्या
➣उच्च रक्तचाप – हाई ब्लडप्रेशर की समस्या।
➣ लंबे समय से डायबिटीज की समस्या।
➣ शवास तकलीफ।
➣दिल की अनियंत्रित धड़कन की समस्या।
➣अत्यधिक घबराहट अत्यधिक घबराहट या बेचैनी की समस्या।
➣लगातार सीने में दर्द की अनुभव
➣दिल से सम्बंधित किसी भी प्रकार अन्य समस्या होना।

हड्डी या जोड़ों में दर्द होना,जोड़ वाली जगह को हिलाने में समस्याएं,हड्डी के ऊपर कोई गाँठ या सूजन,लंगड़ाहट या चलने में समस्या
टूटने वाली हड्डी (फ़्रैक्चर) जैसे लक्षणों से जूझना पड़ रहा है, तो डॉ.अंकुर सिंघल से से जांच एवं परामर्श लेकर अपनी परेशानी का समाधान पा सकते हैं।

Dr.Ankur Singhal
MBBS, MS (ORTHOPAEDICS)
आर्थोपेडिक्स से जुड़ी आम समस्याएं –
➣लिगामेंट तनाव, मोच या चोट, ऑस्टियोपोरोसिस, रूमेटोइड,
➣स्पोंडिलोलिसिस, फ्रैक्चर पुनर्वास, स्कोलियोसिस और कूल्हे, कंधे, घुटने और पैर / टखने के सर्जरी,
➣गठिया और ऑस्टियोआर्थराइटिस, जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी
इनमे से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या में आप डॉ.अंकुर सिंघल से जांच एवं परामर्श लेकर अपनी परेशानी का समाधान पा सकते हैं।

अग्रिम पंजीयन के लिए सम्पर्क इन नम्बरों पर संपर्क करें 93291-42501,8602609551,9893009551
दिए गए नम्बरों पर आप कॉल या व्हाट्सएप्प कर हमसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।

समय – सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
स्थान – अपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर रायगढ़, छत्तीसगढ़



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here