Raigarh News: डोंगीतराई स्कूल में आयोजित हुई विज्ञान मेला, राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत किया गया आयोजन

0
44

रायगढ़ टॉप न्यूज 31 जनवरी 2023। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर एवं जिला परियोजना कार्यालय रायगढ़ के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगीतराई संकुल डोंगीतराई विकास खण्ड रायगढ़ अंतर्गत स्कूल में गठित गणित विज्ञान क्लब द्वारा विद्यालय प्रांगण में एक दिवसीय मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में भूतपूर्व सरपंच एवं वर्तमान शाला विकास समिति अध्यक्ष श्री घनश्याम पटेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजन किया गया।























पालकों, महिला समूह की माताओं, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में संस्था के गणित विज्ञान क्लब के सदस्यों द्वारा विज्ञान मॉडल एवं प्रयोग आधरित अभिक्रियाओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में संस्था के 30 विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं गणित से संबंधित मॉडल/प्रयोगों का प्रदर्शन किया। सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा आयोजन की सराहना की गई। कार्यक्रम में सहभागिता के लिए सभी बच्चों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया और आगे मेहनत कर गणित एवं विज्ञान के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाकर देश समाज हित मे आगे बढ़कर कार्य करने का आव्हान किया।

अध्यक्ष श्री घनश्याम पटेल ने आशीर्वाद वचन देकर सभी बच्चों को प्रेरित किया एवं आयोजन के लिए शाला प्राचार्य एवं शिक्षकों को बधाई दी। इस अवसर पर संस्था के कार्यरत सभी शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये क्लब के प्रभारी टीचर्स को बधाई दिया गया। उक्त अवसर पर संस्था प्रमुख श्री आर.एन.सिंह, प्राचार्य, संस्था के समस्त व्याख्याता, संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री वीरेंद्र कुमार चौहान के साथ-साथ प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के सभी टीचर्स उपस्थित रहे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here