Raigarh News: रायगढ़ में कल्चरल फेस्टिवल का शानदार आयोजन

0
43

रायगढ़ टॉप न्यूज 27 जनवरी 2023। शहर में विगत दिनों कल्चरल फेस्टिवल का आयोजन किया गया, तीन दिवसीय इस कल्चरल फेस्टिवल में नृत्य, संगीत, कविता पाठ व अन्य विधाओं को शामिल किया गया, यह आयोजन संस्कृति विस्तार के नाम से रखा गया था, इस आयोजन में रायगढ़ ही नहीं, विभिन्न जिलों जैसे बिलासपुर,कोरबा, रायपुर से भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण कुछ फिल्मों का प्रमोशन था जो कि रायगढ़ शहर में पहली बार हुआ । कार्यक्रम की आयोजक टीम में प्रसिद्ध कोरियोग्राफर एवं थिएटर आर्टिस्ट मयंक श्रीवास्तव की संस्था नवाकृति एंटरटेनमेंट के साथ जुझारू युवा गगन कातोरे, शिव पटनायक, नागेंद्र चौहान, रजनीश बेदी व अन्य शामिल थे । इस कार्यक्रम में जज की भूमिका हेमंत महंत ने निभाई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिष्ठित समाज सेवी महावीर अग्रवाल, गोपाल बापोडिया,सूरज जैसवाल व संपत चौहन मौजूद थे। समाज सेविका कविता बेरीवाल एवं भारत दुबे विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।


पहली बार हुआ फिल्म प्रमोशन फेस्टिवल
शहर में विगत दिवस कल्चरल फेस्टिवल के दौरान फिल्मों के प्रमोशन करने के लिए विशेष सेटअप रखा गया था जिसमे छत्तीसगढ़ के कुछ फ़िल्म के साथ बॉलीवुड फिल्मों का भी प्रमोशन हुआ, निर्देशक सूर्या रात्रे,विनोद चौहान,घनश्याम आदित्य एवम समारु सोनी इस आयोजन में मौजूद थे साथ ही बॉलीवुड से डायरेक्टर विनय रूईकर की “अनामिका” का ऑनलाइन टेलीकास्ट और फिल्म “पलक” का ट्रेलर भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से दिखाया गया। फिल्म पलक आगामी 10 फरवरी को रिलीज़ होगी । फिल्म के डायरेक्टर मधूप श्रीवास्तव ने विशेष मैसेज जनता के लिए ऑनलाइन वीडीओ के माध्यम से भेजा । इस बीच कार्यक्रम के आयोजक समिति द्वारा इस फेस्टिवल को हर वर्ष करने एवम इसे राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए शासन एवम प्रशासन से मांग करने की कोशिश हो रही है। नवाकृति एंटरटेनमेंट द्वारा इससे पूर्व में भी कलाकारों को आगे बढ़ने हेतु आयोजन एवम कुछ क्रिएटिव कार्य किए गए हैं जिन्हे आप यूट्यूब चैनल- नवाकृति इंडिया में देख सकते है !

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here