Raigarh News रायगढ़ 15 जनवरी। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ रासेयो प्रकोष्ठ के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुशील कुमार एक्का,जिला संगठक भोजराम पटेल के दिशा निर्देशन ,जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा के संस्था प्रमुख श्री शिरीष सारडा, सचिव श्रीमति तृप्ति अग्रवाल के संरक्षण , शिक्षा शास्त्र के प्राचार्य प्रो तेजराम नायक एवं यूजी,पी जी के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के कुशल मार्गदर्शन तथा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो वीरेन्द्र ठेठवार के नेतृत्व में 12 से 16 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है ।इस तारतम्य में तृतीय दिवस दिनांक 14 जनवरी 2023 को महाविद्यालय में प्रथम चरण में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें प्रथम स्थान विशाखा देवांगन बीए प्रथम वर्ष , द्वितीय स्थान लिपाक्षी सा बीएससी द्वितीय वर्ष, एवं तृतीय स्थान मयंक दास बीएससी द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया।
द्वितीय चरण में जागरूकता रैली अभियान का आयोजन किया गया जिसमे स्वयं सेवकों ने रासेयो प्रतीक पुरूष स्वामी विवेकानंद जी का जयघोष की और रासेयो के प्रेरक जागरूकता नारे लगाए जिससे सारा परिवेश गुंजायमान हो उठा । रैली में पोस्टर जागरूकता स्लोगन द्वारा लोगों को जागरूक किया गया।इस कार्यक्रम में शिक्षा शास्त्र के प्राचार्य प्रो तेजराम नायक व यूजी पीजी के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ,रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो वीरेन्द्र ठेठवार, प्रो भरत सिदार,प्रो शरद पंडा, प्रो अरुण गुप्ता,मयंक डनसेना, प्रो सुजाता दास, प्रो रोशनी गुप्ता, प्रो रोशनी यादव, प्रो अंजू पटेल, प्रो भारती जशवनी, प्रो प्रीति नंदे, प्रो प्रियंका, प्रो प्रीति, तथा समस्त कॉलेज स्टॉफ तथा 40 की संख्या में रासेयो के स्वयं सेवकों व बीएड के छात्र छात्राओं की गरिमामयी उपस्थित रही।यह जानकारी प्रेसविज्ञप्ति के द्वारा यूजी पीजी के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने दी।