38 वां मकरोत्सव समारोह बेलरिया में गायक ताराचंद की यादगार प्रस्तुति

0
39

Raigarh News रायगढ़ 14 जनवरी। भीमसेन युवा समिति बेलरिया की अभिनव पहल से 38 वां भव्य मकरोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत कबड्डी, डांस व रंगारंग गीत – संगीत का कार्यक्रम किया गया था। जिसमें ग्रामीण बंधुओं ने दूसरी बार जिले के सुप्रसिद्ध भजन गायक ताराचंद मेहर म्यूजिकल ग्रुप को आमंत्रित किया था। इस भजन गीत – संगीत के कार्यक्रम में भजन गायक ताराचंद मेहर ने अपनी टीम के कलाकारों के साथ यादगार प्रस्तुति दी। वहीं प्रसिद्ध गायक ताराचंद मेहर को सुनने के लिए दूर दराज से हजारों की संख्या में कलाप्रेमी पहुंचे और इनके गीत व मनभावन प्रस्तुति को देख – सुनकर लोग भाव विभोर होकर झूमते रहे।

 























भजन गायक ताराचंद की खासियत है कि ये पूरे राज्य के अनेक स्थानों में प्रस्तुति देते रहते हैं। वहीं राज्य के अतिरिक्त उड़ीसा में भी अनेक बार प्रस्तुति देकर तमाम कलाप्रेमियों का दिल जीत चुके हैं। यही कारण है कि हर भव्य कार्यक्रम में इनको विशेष तौर से सम्मान के साथ आमंत्रित किया जाता है। वहीं कलाकार सिंगर ताराचंद मेहर ने कहा कि बेलरिया गांव व समिति के सभी सदस्यों के प्रति विशेष आभारी हूँ। जिनके स्नेह व सहयोग से रंगारंग भजन कार्यक्रम को भव्यता मिली। वहीं कार्यक्रम के पश्चात भीमसेन युवा समिति के सदस्यों ने सिंगर ताराचंद मेहर व टीम के कलाकारों का सम्मान किया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच बेलरिया रेशम लाल साव, जनपद पंचायत सदस्य लव कुमार गुप्ता व भीमसेन युवा समिति बेलरिया और सभी ग्रामीण बंधुओं का सराहनीय योगदान रहा।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here