Raigarh News: पीएम आवास निर्माण के लिए तीन माह में 34 करोड़ रुपए जारी, खुद का पक्का मकान बनाना बड़ी उपलब्धि, बच्चे भी हैं काफी खुश-नजमा बेगम

0
49

रायगढ़ टॉप न्यूज 13 जनवरी2023। पीएम आवास योजना में पक्के आवास निर्माण के लिए रायगढ़ जिले में 34 करोड़ की राशि पिछले तीन माह में जारी किए गए हैं। इसमें हितग्राहियों को विभिन्न चरणों के अनुसार किश्त की राशि प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर मकानों को शीघ्र पूरा करने के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही हैं।

जिला पंचायत की पीएम आवास शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले तीन माह में प्रथम किश्त के 89, द्वितीय व तृतीय किश्त के 5843 एवं चतुर्थ किश्त के 8839 हितग्राहियों को कुल 34 करोड़ की राशि जारी की गई है। जिनमें धरमजयगढ़ विकासखंड के 1947 हितग्राहियों को 5 करोड़ 15 लाख रुपए, घरघोडा विकासखंड के 1154 हितग्राहियों को 2 करोड़ 13 लाख 97 हजार, खरसिया विकासखंड के 2122 हितग्राहियों को 5 करोड़ 30 लाख 78 हजार, लैलूंगा विकासखंड के 662 हितग्राहियों को 1 करोड़ 25 लाख 17 हजार, पुसौर विकासखंड के 2717 हितग्राहियों को 4 करोड़ 32 लाख 99 हजार, रायगढ़ विकासखंड के 827 हितग्राहियों को 2 करोड़ 30 लाख 18 हजार रुपए, सारंगढ़ विकासखंड के 2958 हितग्राहियों को 7 करोड़ 70 लाख, बरमकेला विकासखंड के 1958 हितग्राहियों को 5 करोड़ 14 लाख 23 हजार, तमनार विकासखंड के 591 हितग्राहियों को 1 करोड़ 28 लाख 12 हजार रुपए जारी किए गए हैं।























खुद का पक्का मकान बनाना बड़ी उपलब्धि, बच्चे भी हैं काफी खुश
हमारा घर मिट्टी का था, जैसे-जैसे बच्चे बड़े हुए, सबके पक्के मकान देखते तो कहते, ऐसा पक्का घर बना लेते है। पति दुकान में काम करते है, बच्चों की पढ़ाई और घर चलाने में ही सारी कमाई निकल जाती थी और इतनी आमदनी थी नही कि खुद का पक्का मकान बनाने बचत कर सकें। ऐसे में पीएम आवास योजना से मिले पैसों से अब अपना खुद का घर बनवा लिये है। यह कहना है नजमा बेगम का, जो आज अपने परिवार के साथ खुद के पक्के मकान में रह रही है। वे कहती हैं कि पहले बारिश में कच्चे मकान में रहना काफी मुश्किल हो जाता था। छत के टपकने से घर में पानी भर जाता और रखे सामान भी भीग जाते। लेकिन अब ये सब मुश्किलें दूर हो गई हैं। अपना खुद का मकान बनाना हर किसी की जिंदगी में बड़ी उपलब्धि होती है, अब हमारे पास भी अपना खुद का घर है, इससे बच्चे भी अब काफी खुश हैं।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here