Raigarh News : कोविड गाइडलाइन को लेकर जिला जेल की तैयारी, नए बंदियों को टेस्ट के बाद ही बैरक में किया जा रहा शिफ्ट

0
59

रायगढ़। देश और प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए जिला जेल रायगढ़ में संक्रमण न फैलने को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है। इस विषय में रायगढ़ जेलर एस पी कुर्रे ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है। जेल परिसर के अंदर सभी कैदियों को कोविड संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिसमें हर कैदियों को मास्क लगाने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही पर्शनल हाइजीन मेंटेन करने के लिए कहा जा रहा है।

इस क्रम में जेल में आने वाले नए कैदियों की पहले कोविड जांच कराई जा रही है। इसके बाद नये कैदियों को कुछ दिन के लिए अलग बैरक में रखा जा रहा है। इन सबके अलावा जेल परिसर में साफ-सफाई व स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जेलर श्री कुर्रे का कहना है वो जेल के अंदर और बाहर आने वाले दिनों में भी शासन से मिलने वाले कोविड के सभी दिशा निर्देशों का पालन करवाएंगे।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here