सांसद गोमती साय ने किया “सारथी समाज” के प्रतिभा और प्रतिभावानो सम्मान

0
56

रायगढ़ टॉप न्यूज 9 जनवरी2023/ छत्तीसगढ़ प्रदेश में वर्ष 2022 के 12 वीं मैरिट में पुरे प्रदेश में आठवां स्थान हासिल करने वाली मेघवी छात्रा माधुरी सारथी के साथ ही छत्तीसगढ़ में प्रदेश स्तर टाप टेन में जगह बनाने वाले मेघवी छात्रों का भी मंच से सम्मान किया गया
श्रीमती राधाबाई चिनीलाल प्रतिभा सम्मान समारोह एवं युवक -युवती परिचय सम्मेलन के साथ आदर्श विवाह संस्कार नगर पालिका आडिटोरियम रायगढ़ में 8 जनवरी को विदया की देवी मां सरस्वती की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पुजा व स्वागतम् गीत के साथ सांस्कृतिक आगाज से कार्यक्रम की सुरवात की गई ।

कार्यक्रम में सारथी समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के आसंदी पर विराजमान रायगढ़ जिले के लोकप्रिय सांसद माननीय श्रीमती गोमती साय जी द्वारा सारथी समाज के प्रतिभावान छात्र – छात्राओं को समाज के विभिन्न प्रतिभाओं को “श्रीमती राधाबाई – चिनीलाल सारथी “प्रतिभा सम्मान – 2022 से सम्मानित किया गया “सारथी समाज” के सम्मान समारोह में पुरे भारत में, निबंध व लेखन क्षेत्र में प्रथम स्थान हासिल करने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर के पूर्व ककलेक्टर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ओ.पी.चौधरी जी विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे वहीं विशिष्ठ अतिथि के आसन पर विराजमान छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोकप्रिय रायगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय श्री निराकार पटेल जी, माननीय श्री यशवंत सारथी जिला सत्र न्यायधीश शक्ति, माननीय श्री संतोष सारथी जी सदस्य अनुसूचित जाति आयोग रायपुर, पूर्व विधायक रायगढ़ श्री विजय अग्रवाल जी, पूर्व विधायक एवं हाईकोर्ट के एडवोकेट श्री चैनसिंह सामले जी, सिस्टर विरोनिका जी थे एम जे मार्निंग स्टार रायगढ़, श्रीमती विलास तिहारु सारथी जी, जिला पंचायत सदस्य लेन्ध्रा, की गरिमामयी उपस्थिति में छत्तीसगढ़ सारथी समाज के लगभग 64 छात्र – छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । वहीं समाज के 133 युवक-युवतीयों के द्वारा अपना नाम , माता-पिता के नाम के साथ सरनेम – गोत्र , शिक्षा व पूर्ण पता के साथ अपना परिचय दिया गया ।
























कवि – साहित्यकार, शिक्षाविद् , संगीत, राजनीतिज्ञ , खेल , समाजसेवा व अन्य क्षेत्र में विशेष योगदान देने वालों के साथ – साथ रिटायर्ड अधिकारी – कर्मचारियों , प्रबुद्ध युवा साथियों को भी विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने के लिए श्रीफल , शाल एवं स्मृति चिन्ह वे प्रस्सिपत्र से सम्मानित किया गया ।

मुख्य अतिथि सांसद मान . गोमती साय जी ने सारथी समाज की स्वर्णमिक इतिहास को बताते हुए की आखिर सारथी का देश में मानव इतिहास में क्या स्थान रखता है ये बताते हुए प्रतिभावान छात्र -छात्राओं के साथ प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित जन समुदाय एवं सारथी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि – ‘सारथी समाज की प्रतिभाओं को सम्मान कर मुझे बड़ी खुशी हो रही है। सारथी समाज में होनहार बच्चों की कमी नहीं है। शिक्षा के बल पर कठिन परिश्रम के साथ कोई भी समाज अपनी परिस्थितियों को बदल सकता है। हमनें भी जीवन में बहुत से उतार- चढ़ाव देखे हैं ।
मेरी शिक्षा मिडिल स्कूल तक हुई है। सबसे पहले सरपंच, डीडीसी और अब आप सभी के आशीर्वाद से देश के सबसे बड़े पंचायत में सांसद के पद पर प्रतिनिधित्व कर रही हूँ । राजनीति का यह सफर मैंने बहुत से कठिनाईयों को सामना कर तय किया है। सफलता के लिए शिक्षा के साथ परिश्रम बहुत जरूरी है । माता – पिता अपने बच्चों को शिक्षा के साथ – साथ संस्कार भी दें। सारथी समाज के बच्चों की पढ़ाई – लिखाई या अन्य किसी भी प्रकार की कोई समस्या या कोई परेशानी हो तो आप मुझे जरूर याद कीजियेगा । मैं , अपने स्तर पर समाज की सेवा के लिए तत्पर रहूँगी ।
आयोजक श्रीमती कविता राजकुमार सारथी ने कहा कि – मेरे माता पिता , मेरे लिए ईश्वर तुल्य हैं । वे मुझे इस काबिल बनाये हैं कि , मैं आप सभी के स्नेह भाजक बन सकूँ । मैं तो उन्हें चारों धाम नहीं घुमा सका परंतु चारों धाम रूपी समाज का दर्शन उन्हें कराते हुए आनंदित होता हूँ ।
प्रदेश मिडिया प्रभारी शंकर सुमन ने कहा – “उक्त पल , समाज के लिये बहुत ही गौरवमयी था ।
जहाँ सामाजिक रत्नों के साथ साथ युवाओं को भी मार्गदर्शन मिला ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ओ.पी. चौधरी जी के साथ मंचासीन सदस्यों ने अपने-अपने जीवन के संघर्ष के पलों को याद कर समाज के छात्र- छात्राओं को हालत से लड़कर आगे बढ़ने , एक सफल इंसान बनने के गुर भी सिखाये । सभी ने एक सुर में कहा कि – किसी भी समाज के लिए प्रतिभावन सम्मान समारोह एवं युवक -युवती सम्मेलन किया जाना अपने आप में एक बहुत बड़ी कामयाबी है । जहां प्रतिभा- सम्मान है और जहां प्रतिभावानों को सम्मानित करने वाले है देश के पांचों स्तम्भ मौजूद है विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के साथ देश के आयना कहे जाने वाले मिडिया जगत के लेखन व इलेक्ट्रॉनिक पत्रकार देश के पांचवा जनता जनार्दन जब एक साथ हो तो इस तरह के कार्यक्रमों से ही समाज में एकता और भाईचारा का भाव बढ़ता है । समाज के साथ प्रदेश व राष्ट्र भी मजबूत होता है । एकता से दुनियां में कोई भी सफलता हासिल करना कोई असंम्भव वाली बात नही होती । सारथी समाज के प्रतिभावान विद्यार्थी जिस पर समाज को बहुत ही गर्व है।

2022 के बोर्ड परीक्षा के 12 वीं के प्रतिभावान विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार है – कु० माधुरी सारथी – 94% , कु० वर्षा नागे – 86.6% ,कु० सुष्मिता सारथी – 84% , उमेश कुमार सारथी – 71%, कु० रीमा नायक – 68 % , कु शारदा सारथी – 68% ,कु० पुजा सारथी – 67 % , कु० जमुना सारथी – 63% , कु० खुशी सोनी – 63.00% , कु० हेमा सारथी। 2022 के परीक्षा के 12 वीं बोर्ड के प्रतिभावान विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार है – पलक सामले, प्रथम सहिस, खुशबू मांक्षी , मुस्कान सारथी, लक्ष्मी नायक, नीता सारथी, रिककी सारथी, रोशन सारथी, गुंजा सारथी, शिव कुमारी, आस्था सारथी, संतोषी सारथी, खुशी सहिस, डिम्पल पात्रे, मोना सहिस, यमन सोनी, आरती सारथी, कनक सोनी, टेकेश्वरी सामले, नमन किशोर सोनवानी, आयुष साहनी, रोशनी साहनी, अमृत सारथी, जया सारथी, आयुषी बेहरा।

2022 के परीक्षा कक्षा – स्नातक/ स्नातकोत्तर के प्रतिभावान विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार – है भारती सारथी, ईश्वरीय सारथी, मानू नारायण सारथी, रिद्धि सारथी, सुभाष गिरी, गुलशन सारथी, पंकज सोनवानी, पंकज सोनवानी, भारती सहिस, प्रभा सोनवानी, भैयालाल सहिस, मेनका सारथी, चन्द्रशेखर सोना, प्रेमा सारथी, दीपा सारथी, प्रदुम कुमार सारथी, पूर्णिमा सहिस , रितिरानी सोनी, वंदना सारथी, मुनमुन नाग, यशवंत मोंगरे, सीताराम सारथी, गौरीशंकर सारथी, यामिनी सारथी, पुष्पेन्द्र सारथी। सुन्दर मंच संचालन राजकुमार सारथी व कविता शाहनी ने किया । उक्त आयोजन अंचल में चर्चा का विषय है । आयोजक-बौद्धिक विकास समिति एवं सारथी समाज जिला रायगढ़ ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here