Raigarh News: बिजलीकर्मी बताकर गांव के ट्रांसफार्मर को पिकअप में लोडकर चोरी कर भाग रहे थे युवक….संदेह पर गांववालों ने दौड़ाकर पकड़ा

0
64

घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी से जप्त की पिकअप वाहन और चोरी किया हुआ ट्रांसफार्मर…..

रायगढ़ टॉप न्यूज5 जनवरी। आज दिनांक 05.01.2023 को थाना घरघोड़ा में लैलूंगा उपसंभाग के सहायक यंत्री पंकज कुमार (उम्र 28 साल) द्वारा घरघोड़ा के ग्राम सहसपुर से कुछ युवकों द्वारा बिजलीकर्मी बनकर ट्रांसफार्मर चोरी करने का रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।

रिपोर्टकर्ता बताया कि कल रात्रि इसे ग्राम सहसपुर का बाबुलाल राठिया मोबाइल पर कॉल कर बताया कि कुछ युवक पिकअप वाहन लेकर गांव आये और विद्युत विभाग से आये हैं कहकर मेन बस्ती ग्राम सहसपुर के विद्युत ट्रांसफॉर्मर डी.पी. के नीचे रखे हुए विद्युत ट्रांसफॉर्मर को अपने पीकअप वाहन में लोडकर ले जाया जा रहे थे, गांववालों को शंका होने पर कुछ दूर दौडाकर दोबारा पूछताछ करने पर ड्रायवर के साथ आये हुए लड़के गाड़ी से उतर कर भाग गये । सूचना पर गांव पहुंचा, गांववाले ड्रायवर को पकड कर रखे थे और घरघोड़ा पुलिस को भी सूचना दिया गया था । पीकप वाहन क्र. सीजी-15-ए-3298 में आरोपियों द्वारा चोरी किया हुआ ट्रांसफॉर्मर लोड था । ड्रायवर से पूछताछ करने पर अपना नाम रामगोपाल साहू निवासी झोपडीपारा जूटमिल रायगढ़ का होना बताया, सहायक यंत्री के रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में आरोपी रामगोपाल साहू पर चोरी का अपराध दर्ज कर घरघोड़ा पुलिस द्वारा आरोपी रामगोपाल साहू पिता स्व. संतोष साहू उम्र 26 वर्ष सा. झोपडीपारा जूटमील चौकी जूटमील थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ (छ.ग.) के मेमोरंडम पर (1) एक महिन्द्रा पीकप वाहन क्र. सीजी-15-ए-3298 पुराना इस्तेमाली चालू हालत में मय चाबी (2) एक बिजली का पुराना फेल्ड ट्रांसफॉर्मर 25 के.व्ही. कीमती लगभग 47,000 रूपये का जप्त किया गया है । आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया है, जिसे गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर आज दिनांक 05.01.2023 के दोपहर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक विल्फ्रेड मसीह, प्रधान आरक्षक चिंतामणी कुर्रे, आरक्षक उधो पटेल, बीरबल भगत की प्रमुख भूमिका रही है ।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here