छत्तीसगढ़

CG News: 9 लोगों ने लगाया सरकारी सिस्टम को चूना: फर्जी नियुक्ति पत्र के आधार पर बन गए डाटा एंट्री और सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी

 

  मोहला। छत्तीसढ़ के मोहला- मानपुर, अंबागढ़- चौकी जिले में नौ लोगों ने फर्जी नियुक्ति पत्र के आधार पर तृतीय श्रेणी में सरकारी नौकरी हासिल कर ली। इन सभी ने सरकारी सिस्टम के कमजोरी का पूरा फायदा उठाते हुए शिक्षा विभाग में अपना पद स्थापना दिखा दिया। ये सभी बीते 38 महीने से व्यापम से चयनित अभ्यर्थी के रूप में रेगुलर कर्मचारी के नाम पर नौकरी कर रहे हैं।

वर्ष 2021 में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 और डाटा एंट्री ऑपरेटर ने विभागीय अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेज कुटरचित नियुक्ति आदेश के आधार पर इन्हें छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा में चयनित परीक्षा में सम्मिलित होकर चयनित बता दिया। वर्तमान में ये जिला कलेक्टर कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सहित स्कूलो में सहायक ग्रेड 3 के 6, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 3 कुल 9 लोग विगत 38 माह से इन पदों पर बाकायदा रेगुलर कर्मचारी के रूप में नौकरी कर रहे हैं। इस मामले में इन पर आरोप है कि छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षा आयोग के सचिव ओपी मिश्रा के नाम पर फर्जी नियुक्ति आदेश का हवाला देकर विभिन्न नौ लोग सरकारी नौकरी पर जमे हुए है।

एफआईआर होनी चाहिए दर्ज

मोहला- मानपुर के विधायक इंद्र शाह मंडावी ने कहा फर्जी आदेश के बलबूते नौकरी कर रहे 9 लोगों के मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए इन पर एफआईआर दर्ज कर इस मामले में जितने लोग लिप्त हैं उन सभी के ऊपर अपराध कायम होनी चाहिए।

इन लोगों की हुई सरकारी नियुक्ति
डोलामनी मटारी डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेटर पेमेंट 2400, शादाब उरमान डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेट पेमेंट 2400, अजहर सिद्दीकी डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेट पेमेंट 2400, आशुतोष कछवाहा सहायक ग्रेड 3 ग्रेट पेमेंट 19 00, मोहम्मद अमीन शेख सहायक ग्रेड 3 ग्रेट पेमेंट 1900,फागेंद्र कुमार सिन्हा सहायक ग्रेड 3 ग्रेट पेमेंट 19 00, टीकम चंद्र सहायक ग्रेड 3 ग्रेड पेमेंट 1900, रजिया अहमद सहायक ग्रेड 3 ग्रेड पेमेंट 1900, सी एच अन्थोनी अम्मा सहायक ग्रेड 3 ग्रेड पेमेंट 1900 है। इन पर आरोप है कि फर्जी नियुक्ति पत्र कुट रचना के आधार पर यह लोग जिला शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी पर पदस्थ हैं।

 

नहीं दी गई है नियुक्ति- सचिव
छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षा आयोग के सचिव ओपी मिश्रा के नाम पर फर्जी नियुक्ति आदेश पर नौ लोग 38 माह से सरकारी नौकरी पर बने हुए हैं। नियुक्ति को लेकर मांगी गई सूचना के अधिकार के तहत जानकारी में वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षा आयोग के सचिव ओपी मिश्रा ने स्पष्ट किया कि इस तरह की कोई भी नियुक्ति उनके द्वारा नहीं दी गई है।

बिंदुवार जांच की मांग
आरटीआई जागरूकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुखराम साहू, मोतीलाल हिरवानी ने दस्तावेज उपलब्ध कराते हुए बताया कि, वर्ष 2021 में नौ लोगों की शिक्षा विभाग में नियुक्ति फर्जी है। नियुक्ति आदेश में ओपी मिश्रा सचिव छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षा आयोग रायपुर का हवाला दिया गया है। जिसमें प्रथम दृश्य कहीं पर भी भरती विज्ञापन, पदस्थापन स्थान जिला, परीक्षा अवधि, वेतन मैट्रिक्स लेबल, नाम पिता पूर्ण पता, सवर्ग, प्रतिलिपि आदि का लेख नहीं है। जो की वास्तविक नियुक्ति आदेश में रहता है। इसके साथ ही जिम्मेदार अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्राचार्य द्वारा नियुक्ति आदेश पत्र की सत्यता का जांच किए बिना विभिन्न जगहों पर जॉइनिंग देते हुए सेवा पुस्तिका का सत्यापन करना व जिला कोषालय अधिकारी द्वारा कर्मचारी कोड अनुमोदन करते हुए वेतनमान आवंटन करना जांच का विषय है। इस पूरे प्रकरण में उन्होंने मांग किया है कि बिंदुवार इस प्रकरण में जांच होनी चाहिए।

शिकायत मिलने पर होगी जांच- DEO
इस पूरे मामले को लेकर DEO फत्तेराम कोसरिया ने कहा कि, इस संबंध में किसी तरह का शिकायत हम तक नहीं पहुंची है। शिकायत मिलने पर पूरे प्रकरण की बिंदुवार जांच की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button