CG News: प्राचीन शीतला माता मंदिर से 50 हजार रूपये की चोरी

बलौदाबाजार-भाटापारा। भाटापारा शहर में इन दिनों चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है, जिन्होंने अब धार्मिक स्थलों को भी अपने निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। बीती रात हथनीपारा सिटी सेंटर मॉल के पास स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर से चोरों ने करीब पचास हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया। मंदिर प्रबंधन द्वारा सुबह चोरी की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
इतना ही नहीं, मुंशी स्माइल वॉर्ड स्थित एक अन्य मंदिर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। दोनों मंदिर शहर के बीच स्थित घनी बस्तियों में आते हैं, जहां आमतौर पर रात में भी गतिविधियां रहती हैं। इसके बावजूद चोर आराम से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, जिससे पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिरों में तो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। वहीं, पुलिस की कथित लापरवाही के कारण चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। चोरों की इस हरकत से न सिर्फ धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंची है बल्कि आम नागरिकों में भी असुरक्षा का माहौल गहराया है। लोगों ने मांग की है कि पुलिस गश्त को बढ़ाया जाए, शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।