Uncategorized

5 करोड़ कैश, सोना-चांदी, मर्सिडीज-ऑडी…CBI की रेड में खुला भ्रष्टाचार का खजाना…घूसखोर DIG निकला करोड़ों का बादशाह…

5 करोड़ कैश, सोना-चांदी, मर्सिडीज-ऑडी…..घूसखोर DIG निकला करोड़ों का बादशाह…

चंडीगढ़/रोपड़। पंजाब पुलिस के DIG हरचरण भुल्लर का नाम अब सिर्फ वर्दी से नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार के साम्राज्य से भी जुड़ गया है। गुरुवार को 5 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुए इस अधिकारी के ठिकानों पर जब CBI ने छापा मारा, तो अफसर के घर से 5 करोड़ रुपए नकद1.5 किलो सोनालग्जरी कारों की चाबियां और विदेशी शराब की बोतलें तक बरामद हुईं।

















CBI के अधिकारी खुद इस बरामदगी को देखकर दंग रह गए — गिनती अभी जारी है और आशंका है कि रकम 5 करोड़ से भी ज्यादा हो सकती है।

 रिश्वत के 5 लाख से खुला 5 करोड़ का राज

CBI ने बताया कि यह मामला एक 8 लाख रुपये की रिश्वत से शुरू हुआ था। DIG हरचरण भुल्लर ने अपने एक करीबी के जरिए एक व्यवसायी से केस “सेटल” करने के नाम पर घूस मांगी थी। शिकायत मिलने पर CBI ने जाल बिछाया और चंडीगढ़ के सेक्टर-21 में DIG के करीबी को 8 लाख रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।

ट्रैप के दौरान हुई कंट्रोल्ड कॉल में खुद DIG ने रिश्वत की रकम मिलने की पुष्टि की। इसके तुरंत बाद CBI ने उसके ऑफिस पर रेड मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।



 

 रेड में मिले लग्जरी सामान और संपत्ति के दस्तावेज़

CBI की छापेमारी में DIG के घर से जो कुछ मिला, उसने जांचकर्ताओं को भी हैरान कर दिया —

  • ₹5 करोड़ नकद (गिनती जारी)

  • 1.5 किलो सोना और हीरे-जवाहरात

  • मर्सिडीज, ऑडी जैसी लग्जरी कारों की चाबियां

  • 22 महंगी घड़ियां

  • कई प्रॉपर्टियों के दस्तावेज़

  • 40 लीटर विदेशी शराब की बोतलें

  • डबल बैरल गन, पिस्तौल, रिवॉल्वर, एयर गन और गोला-बारूद

इसी बीच, मीडिएटर के घर से भी ₹21 लाख कैश बरामद किया गया है।

 CBI ने किया दोनों को गिरफ्तार

CBI ने DIG हरचरण भुल्लर और उसके सहयोगी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को 17 अक्टूबर 2025 को अदालत में पेश किया जाएगा। जांच टीम ने फिलहाल DIG की प्रॉपर्टीज़, बैंक अकाउंट्स और लॉकरों की जांच शुरू कर दी है।

 वर्दी में ‘भ्रष्टाचार का किला’

हरचरण भुल्लर 2009 बैच के IPS अधिकारी हैं और फिलहाल रूपनगर (रूपनगर रेंज) में DIG के पद पर तैनात थे।
CBI अधिकारियों के मुताबिक, अफसर ने अपनी पोस्टिंग का फायदा उठाते हुए लंबे समय से अवैध वसूली का नेटवर्क खड़ा कर रखा था।

CBI के एक अधिकारी ने कहा:

“यह सिर्फ रिश्वत नहीं, बल्कि शक्ति और लालच की कहानी है। जांच के बाद कई और बड़े खुलासे संभव हैं।”


पंजाब में यह मामला अब तक के सबसे बड़े पुलिस करप्शन केसों में से एक माना जा रहा है।
CBI की टीमें लगातार DIG के ठिकानों पर कब्जे में आए कैश और सोने की गिनती कर रही हैं —
और देश अब बस यही पूछ रहा है,
 “रिश्वत के 5 लाख में पकड़ा गया अफसर आखिर बना कैसे करोड़ों का मालिक?”

























IMG-20240424-WA0003
piyush-final--web-june-24
img_20240128_170406_043-1024x854-11389520230115284175
IMG-20240128-WA0014
img_20240128_170417_261-1024x8546406818859018474244-1
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button