Raigarh News: पिकनिक मनाने गए युवक की रॉक गार्डन में डूबने से मौत

रायगढ़: रायगढ़ के खरसिया स्थित रॉक गार्डन में आज एक दुखद हादसा हो गया, जहां पिकनिक मनाने आए एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ जलाशय में नहा रहा था, तभी अचानक गहरे पानी में चला गया।
मृतक की पहचान जूटमिल, रायगढ़ निवासी सचिन कुमार साह (पिता हरीश चंद्र साह) के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सचिन मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और रायगढ़ में अपने जीजा के घर आया हुआ था। आज वह अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए रॉक गार्डन गया था।
बताया गया है कि नहाते समय सचिन अचानक लापता हो गया। जब दोस्तों ने काफी देर तक उसे नहीं देखा, तो उन्होंने तलाश शुरू की और कुछ ही देर बाद उसका शव पानी में मिला। दोस्तों ने शव को बाहर निकाला और तुरंत खरसिया पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कहा कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल, पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है और आगे की जांच कर रही है।
प्रशासन की चेतावनी के बावजूद हुआ हादसा
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब कुछ ही दिन पहले एसडीओपी प्रभात पटेल ने युवाओं को रॉक गार्डन जैसे प्राकृतिक जल स्रोतों में नहाने को लेकर सख्त चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि ये जगहें पिकनिक के लिए तो अच्छी हैं, लेकिन इनकी गहराई और जल प्रवाह के कारण यहां नहाना जानलेवा हो सकता है। पुलिस और प्रशासन ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि वे ऐसे खतरनाक स्थानों पर न उतरें और पूरी सावधानी बरतें।






