Raigarh News: ट्रैक्टर के पहिये के निचे आकर युवक की मौत, चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रायगढ़। रायगढ़ जिले में ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास करते समय एक ग्रामीण की ट्रैक्टर के चक्के के नीचे सिर आ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ट्रेक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक ख़ुशीराम यादव ने कोतरा रोड थाने में सुचना देते हुए बताया की कल शाम साढ़े पांच बजे के आसपास विजय यादव, धनागर निवासी उत्तम प्रसाद सारथी की बालू लोड ट्रेक्टर क्रमांक CG 13 BB 3798 को गाँव में ही खड़ा कर अपने घर चला गया था।
इस दौरान अशोक यादव 46 साल ही ट्रेक्टर के पास मौजूद था, ट्रेक्टर के पहियो के नीचे कोई पत्थर नहीं लगा होने के कारण अचानक ट्रेक्टर ट्राली सहित पीछे की तरफ ढुलने लगा, इस बीच अशोक यादव के द्वारा ट्रेक्टर को रोकने का प्रयास करते समय वह गिर गया जिससे ट्रेक्टर का भारी भरकम चक्का उसके सिर में चढ़ जाने से मौके पर ही अशोक यादव की मौत हो गई। बहरहाल विजय यादव के द्वारा बालू से भरी ट्रेक्टर को ढाल में लापरवाही पूर्वक बिना कोई पत्थर रखे खड़ा किया गया था, जिससे यह घटना घटित हुई है, कोतरा रोड पुलिस ट्रेक्टर चालक विजय यादव के खिलाफ धारा 106(1) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।