मरीन ड्राइव बनाने प्रगति नगर में चला पीला पंजा, तोड़े गए एक दर्जन से अधिक मकान

सुबह महिलाओं ने पुलिस का रास्ता रोका, हुई झड़प, आज पहले चरण में 20 घर तोड़े जाएंगे
400 से अधिक पुलिस जवानों की मौजूदगी में की जा रही कार्रवाई
प्रभावित लोगों मां विहार में किया गया शिफ्ट
सड़क पर उतरे कांग्रेसी और मोहल्लेवासी, आधा दर्जन से अधिक महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में
हर घर के वयस्क को आवास का लाभ दिया जाएगा
मंत्री ओपी चौधरी ने विस्थापितों को सीएसआर फंड से राशि देने के निर्देश दिए
प्रभावितों को अपने मकान के लिए 75 हजार रुपये दिए जाएंगे
रायगढ़ टॉप न्यूज 14 जून। शहर में में केलो नदी के किनारे शनि मंदिर प्रगति नगर से छट घाट तक नया मरीन ड्राइव का निर्माण किया जाना है। उसके तहत आज सुबह साढ़े आठ बजे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। पीले पंजे की मदद से तोड़फोड़ शुरू हो चुकी है। जहां पहले राउंड में आज 20 घरों को तोड़ा जा रहा है। अभी तक करीब एक दर्जन से अधिक मकानों को तोड़ा जा चुका है। इस दौरान लोगों ने इसका विरोध शुरू किया गया, लेकिन अधिकारी मानने को तैयार नहीं थे। तोड़फोड़ का विरोध करने आई महिलाओं को महिला पुलिस बल ने पीछे खदेड़ा।







तोड़फोड़ को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित है। मोहल्लेवासी इसका विरोध कर रहे हैं। जिसे देखते हुए करीब 400 से अधिक पुलिस जवानों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की जा रही है। यहां सुबह महिलाओं ने पुलिस का रास्ता रोक लिया। महिलाओं की पुलिस से झड़प हो गई। यहां पर आसपास के सभी थानों के टीआई, एसडीएम, तहसीलदार मौजूद हैं। खुद एसपी भी मौके पर पहुंचे हुए थे। तोड़फोड़ स्थल के चारों ओर पुलिस की तगड़ी घेराबंदी की गई है.
प्रभावित लोगों मां विहार में किया गया शिफ्ट
तोड़फोड़ से प्रभावित हुए परिवारों को विजयपुर स्थित मां विहार में शिफ्ट किया गया हैं। आज पहले दिन करीब 20 मकानों को तोड़े जाएंगे। इसके बाद कल फिर से अतिक्रमण हटाया जा सकता है।
कार्रवाई लगातार जारी रहेगी
एसडीएम महेश शर्मा बोले पहले चरण में 20 घर तोड़े जाएंगे। सुबह से निगम और पुलिस की टीम कार्रवाई कर रही है। इस दौरान शासकीय काम में बाधा डालने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है।
सड़क पर उतरे कांग्रेसी और मोहल्लेवासी
शहर के जेल पारा और प्रगति नगर में अवैध घरों को तोड़ने की कार्रवाई जारी है. वहीं कांग्रेसी और मोहल्लेवासी सड़क पर उतरकर इस कार्रवाई का विरोध कर रहे. पुलिसकर्मी प्रदर्शकारियों को हटाने में लगे हैं. कार्रवाई से नाराज प्रभावित लोगों और स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने मंत्री ओपी चौधरी के बंगले के बाहर नारेबाजी की। इस दौरान मौके पर पहुंचे एसपी और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझाया कि सभी प्रभावितों को घर के बदले घर और जमीन के बदले जमीन दी जाएगी। तब जाकर प्रदर्शनकारी शांत हुए और वापस लौटे। पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
कायाघाट विस्थापितों को सीएसआर फंड से राशि मिलेगी
मंत्री ओपी चौधरी ने कायाघाट में बनने वाले मरीन ड्राइव के विस्थापितों को सीएसआर फंड से राशि देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही हर घर के वयस्क को आवास देनें का लाभ दिया जाएगा। प्रभावितों को अपने मकान के लिए 75 हजार रुपये दिए जाएंगे। 100 प्रभावितों के लिए कुल 75 लाख की राशि सीएसआर मद से दी जाएगी।
शहर में बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने के लिए भी मरीन ड्राइव निर्माण आवश्यक माना जा रहा है। भविष्य में मरीन ड्राइव को दोनों ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़े जाएंगे। प्रथम चरण में एसईसीएल ने केलो चक्र पथ से एसईसीएल मुख्यालय तक डिवाइडर के साथ सड़क की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी।
साथ ही ग्रीन प्लांटेशन एवं लाइटिंग की जाएगी इसके लिए एसईसीएल से 44 करोड़ का टेंडर जारी हो चुका है। वहीं 29 करोड़ की लागत से शनि मंदिर से कायाघाट तक मरीन ड्राइव का निर्माण शुरू किया जा रहा है।
अगले चरण में इसे राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जाएगा, जिससे शहर के अंदर यातायात का दबाव कम किया जा सकेगा। वहीं कायाघाट क्षेत्र में डूब में रहने वाले रपटा पुलिया की जगह 12 मीटर चौड़ा 8 करोड़ 22 लाख की लागत से नए पुल का प्रावधान किया जा चुका है।