खेल

IND vs AUS ODI सीरीज विराट कोहली और रोहित शर्मा की होगी आखिरी सीरीज? BCCI ने तोड़ी चुप्पी 

 

IND vs AUS:  टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बीते कुछ दिनों से चर्चा तेज थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली ODI सीरीज उनकी आखिरी इंटरनेशनल सीरीज हो सकती है। लेकिन अब इस पर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा बयान देते हुए सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। राजीव शुक्ला ने साफ कहा कि रिटायरमेंट का फैसला पूरी तरह खिलाड़ियों का व्यक्तिगत निर्णय होता है और इस पर किसी और को टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

अटकलें लगाना गलत
राजीव शुक्ला ने यह बयान वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की 2-0 से टेस्ट सीरीज जीत के बाद ANI से बातचीत में दिया। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत फायदेमंद है कि रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज का हिस्सा हैं। दोनों महान बल्लेबाज हैं और उनके रहते हमें जीत हासिल करने की पूरी उम्मीद है। जहां तक यह बात है कि यह उनकी आखिरी सीरीज होगी, ऐसा बिल्कुल नहीं है। रिटायरमेंट का फैसला खिलाड़ी खुद लेते हैं, इस तरह की अटकलें लगाना गलत है।

हाल के दिनों में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके करियर की अंतिम ODI सीरीज हो सकता है, क्योंकि अब BCCI भविष्य को ध्यान में रखते हुए शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और प्रभसिमरन सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को लगातार मौके दे रही है। लेकिन अब शुक्ला के बयान से इन सभी कयासों पर विराम लग गया है।

दरअसल, कोहली और रोहित दोनों को ICC वर्ल्ड कप 2027 को ध्यान में रखकर इस दौरे के लिए चुना गया है। हालांकि तब उनकी उम्र क्रमशः 39 और 40 वर्ष होगी, लेकिन उनका अनुभव टीम इंडिया के लिए काफी अहम साबित हो सकता है।

विराट और रोहित के आंकड़े शानदार
आंकड़ों की बात करें तो रोहित शर्मा भारत के चौथे सबसे सफल ODI बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 273 मैचों में 11168 रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन है। वहीं, इस साल खेले गए 8 ODI में उन्होंने 302 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। वहीं, विराट कोहली भारत के दूसरे सबसे सफल ODI बल्लेबाज हैं। उन्होंने 302 मैचों में 14181 रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक और 74 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन है। इस साल उन्होंने सात मैचों में 275 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिखेगा जलवा
विराट और रोहित दोनों खिलाड़ी अब केवल ODI फॉर्मेट में ही सक्रिय हैं, क्योंकि उन्होंने टेस्ट और T20I क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वे दोनों 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली तीन मैचों की ODI सीरीज में एक बार फिर एक्शन में दिखेंगे। इस सीरीज में दोनों के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज होने की उम्मीद है।









































IMG-20240424-WA0003
piyush-final--web-june-24
img_20240128_170406_043-1024x854-11389520230115284175
IMG-20240128-WA0014
img_20240128_170417_261-1024x8546406818859018474244-1
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button