Raigarh News: रायगढ़ में ‘सीसीटीवी सुरक्षा अभियान’ को व्यापक समर्थन: अपराध नियंत्रण में आमजन की सहभागिता बढ़ी

रायगढ़, 16 जुलाई 2025। रायगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘सीसीटीवी सुरक्षा जागरूकता अभियान’ को जिले भर में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में यह अभियान अब जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है, जहां पुलिस आम नागरिकों और व्यापारियों को अपने घरों और दुकानों के बाहर सड़क की दिशा में कैमरे लगाने के लिए प्रेरित कर रही है।
खरसिया और अन्य क्षेत्रों में कैमरे लगाने की पहल
इसी कड़ी में, खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल ने थाना प्रभारी खरसिया और चौकी प्रभारी के साथ नगर और एनएच-49 पर कई प्रमुख स्थलों का दौरा किया। उन्होंने व्यवसायियों से मिलकर उनके द्वारा लगाए गए कैमरों की दिशा सड़क की ओर करवाने की पहल की, और कई स्थानों पर नए कैमरे भी लगवाए गए। खरसिया थाना द्वारा एनएच-49 स्थित बोतल्दा क्षेत्र के सुरेंद्र ढाबा में दो कैमरे लगाए गए हैं।
चौकी खरसिया द्वारा खरसिया टाउन, जवाहर कॉलोनी, ठूसेकेला, खरसिया चौक, पुरानी बस्ती और मदनपुर चौक जैसे व्यस्त इलाकों में अब तक करीब 15 कैमरे स्थानीय सहयोग से लगाए जा चुके हैं। वहीं, पुसौर पुलिस के आह्वान पर सारिका ज्वेलर्स के संचालक श्री घासीराम महाणा ने भी अपनी दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगवाकर पुलिस की इस पहल में सहयोग किया है।
चक्रधरनगर और तमनार में भी लगे कैमरे
थाना प्रभारी चक्रधरनगर ने अपने थाना क्षेत्र में एसईसीएल मार्ग पर रहने वाले श्री जयप्रकाश शर्मा को सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित किया, जिसके बाद उन्होंने अपने निवास के बाहर सड़क की ओर एक कैमरा स्थापित किया है।
तमनार थाना प्रभारी ने भी सुरक्षा जागरूकता बढ़ाते हुए प्रमुख बरभाठा चौक पर श्री साई ट्रांसपोर्ट के सहयोग से 4 सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं।
अपराध रोकथाम और जन जागरूकता में सहायक
रायगढ़ पुलिस का यह अभियान न केवल अपराध की रोकथाम में सहायक साबित हो रहा है, बल्कि नागरिकों में सुरक्षा को लेकर जागरूकता और सहभागिता की मिसाल भी बन रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने प्रतिष्ठानों और मकानों के बाहर कैमरे लगाकर अपराध नियंत्रण में सहभागी बनें।






