IND vs AUS: कितने बजे शुरू होंगे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मुकाबले, नोट कर लीजिए टाइम, नहीं तो छूट जाएगा मैच

India vs Australia ODI Series Match Time: भारतीय क्रिकेट टीम वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। सीरीज में तीन मुकाबले खेले जाएंगे, जिसका आगाज 19 अक्टूबर से पर्थ में होने जा रहा है। सीरीज में एक बार फिर से विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आएंगे, इसलिए इसको लेकर काफी कौतूहल देखा जा रहा है। इस बीच आपको पता होना चाहिए कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो वनडे सीरीज होगी, उसके मैच कितने बजे से शुरू होंगे। कहीं ऐसा ना हो कि जानकारी के अभाव में आपका मैच मिस हो जाए।
सुबह नौ बजे से शुरू होंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला 19 अक्टूबर यानी रविवार को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 23 अक्टूबर दिन गुरुवार को खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 25 अक्टूबर दिन शनिवार को होगा। पहला मैच जैसा कि हमने पहले ही बताया कि ये पर्थ में होगा। दूसरा मैच एडिलेड में और तीसरा सिडनी में होना है। भारतीय समय अनुसार ये मैच सुबह 9 बजे से शुरू होंगे। सीरीज एक दिवसीय मैचों की है, इसलिए कहीं ऐसा ना हो कि आप दोपहर या फिर शाम को इंतजार करते रहे और मैच निकल जाए। सुबह 9 बजे से मैच शुरू हो जाएगा और उससे आधे घंटे पहले टॉस होगा। इसका ख्याल रखिएगा।
विराट कोहली और रोहित के लिए अहम होगी सीरीज
वैसे तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी कोई मैच होता है तो रोमांच अपने चरम पर होता है, लेकिन इस बार रोहित और कोहली के कारण फैंस को बेसब्री से इंतजार है। माना जा रहा है कि इस सीरीज में रोहित और कोहली कैसा प्रदर्शन करते हैं, इसी आधार पर तय होगा कि आने वाले कितने और साल ये दोनों खेल पाते हैं। वैसे तो दोनों की कोशिश होगी कि साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक खेला जाए, लेकिन उनका फार्म क्या कह रहा है, ये देखना भी काफी दिलचस्प होगा।
शुभमन गिल पहली बार वनडे में संभालेंगे टीम इंडिया की कमान
इस बीच शुभमन गिल पहली बार भारत की वनडे टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले वे टी20 और टेस्ट में तो ये काम कर चुके हैं, लेकिन वनडे में उन्हें पहली बार मौका दिया गया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों और युवा प्लेयर्स के बीच शुभमन गिल कैसे सामन्जस्य बनाते हैं, ये देखना भी काफी दिलचस्प होने वाला है। कुल मिलाकर मैच भले ही तीन हों, लेकिन इसको लेकर उत्सुकता काफी है और पूरी उम्मीद है कि मैच भी रोचक होंगे। इस बीच आप मैच शुरू होने का टाइम जरूर याद रखिएगा, जो हमने आपको बताया है।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






