छत्तीसगढ़
CG में भारी बारिश से कुआँ धंसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भारी बारिश के कहर के बीच एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। कुआँ धंसने से उसके मलबे में दबकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है और मातम पसरा हुआ है। यह दुखद घटना जड़गा चौकी के अंतर्गत ग्राम बनवार में हुई है।
जानकारी के अनुसार, कुएँ में लगे मोटर पंप को निकालने के दौरान अचानक पूरा कुआँ भरभराकर गिर गया। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्य कुएँ के मलबे में दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आपदा बचाव दल को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। फिलहाल मलबे में दबे शवों को निकालने का काम जारी है। इस हृदयविदारक घटना से परिवार और पूरे गांव में शोक का माहौल है।