रायगढ़

Raigarh News: कच्ची नाली निकाल जल भराव को किया गया नियंत्रित, आयुक्त क्षत्रिय ने किया देर रात तक शहर के जल भराव क्षेत्र का निरीक्षण, पानी निकासी के लिए कच्ची नाली निकाल किया गया वैकल्पिक व्यवस्था

रायगढ़। मंगलवार की शाम हुई तेज बारिश से शहर के विभिन्न स्थान मोहल्लों पर जल भराव की स्थिति निर्मित हुई, जिसपर कच्ची नाली निकालकर, नाली के मुहानों पर जमे कचरा को जेसीबी से निकलवाकर एवं पानी निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर पानी निकासी बहाल किया गया। इससे कुछ ही समय में जल भराव की स्थिति सामान्य हुई। इस दौरान देर रात तक निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने जल भराव क्षेत्र का निरीक्षण किया।

मंगलवार की शाम अचानक करीब 3 घंटे तक तेज बारिश हुई। इससे शहर के निचले स्तर पर जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई थी। इसे लेकर कमिश्नर श्री बृजेश श्री क्षत्रिय ने पैठु डबरी ल, निर्मल लॉज, संजय कंपलेक्स, सिद्धि विनायक कॉलोनी, इंदिरा नगर, भगवानपुर, कृष्ण कुंज कॉलोनी, न्यू होराइजन स्कूल, रामभाठा सब स्टेशन, मोहदापारा पुल, चांदगीराम पुल, किसान राइस मिल के पीछे निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बाढ़ निवारण की टीम भी साथ थे। इस दौरान भगवानपुर में नाले से जलकुंभी निकल गया, जिससे पानी निकासी बहाल हुई। इसीतरह न्यू होराइजन स्कूल कॉलोनी में जल भराव होने पर जेसीबी से कच्ची नाली निकालकर पानी निकासी बहाल कराया गया। किसान राइस मिल के पीछे नाले के मुहाने पर जलकुंभी एवं बड़ी मात्रा में कचरा फंसा हुआ था, जिसे जेसीबी के माध्यम से निकल गया और अपनी निकासी की स्थिति बनाई गई। इसी तरह बेलादूला खेतपारा में नाली पर घर बनने, अतिक्रमण होने एवं पानी निकासी के लिए नाली नहीं होने के कारण यहां ज्यादा जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई थी। पानी निकासी के लिए नाली एवं स्थल जगह नहीं होने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई। इसपर सब्बल, रापा के माध्यम से एक दीवार को तोड़कर पानी निकासी के लिए कच्ची नाली बनाया गया, जिससे यहां पानी निकासी होने लगी और स्थिति कुछ समय में सामान्य हुई। निगम कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने सभी सफाई दरोगा को तेज बारिश होने पर अपने-अपने क्षेत्र एवं जल भराव के लिए चिन्हांकित कॉलोनी-मोहल्ला में निगरानी रखने और वहां अभी से ही पानी निकासी के लिए वैकल्पिक नाली निर्माण एवं कार्य योजना के तहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

रेलवे ठेकेदार को एफआईआर की चेतावनी, तत्काल हुआ काम चालू

रेलवे द्वारा चौथी लाइन के विस्तार कार्य के कारण संजय नगर स्थित पानी निकासी के पुल को पाठ दिया गया था। इसमें पानी निकासी के लिए एक कम चौड़ाई का ह्यूम पाइप डाल गया था, क्योंकि संजय नगर से लगे करीब 8 वार्ड का पानी यहां से निकासी होता है। इसमें पानी निकासी के लिए कम स्थान मिलने और आवश्यकता के अनुरूप पानी निकासी नहीं होने पर यहां ज्यादा जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई थी। इसे देखते हुए निगम कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने रेलवे प्रबंधन से स्थिति को अवगत कराते हुए चर्चा की एवं पत्र लिखते हुए ठेकेदार के विरुद्ध एफ आई आर करने की चेतावनी दी। चेतावनी के बाद बुधवार की सुबह से ही ठेकेदार द्वारा उक्त स्थान पर हाइड्रा एवं गैंग लगाकर तत्काल कार्य शुरू किया गया एवं ह्यूम पाइप को निकालकर पाटे गए मिट्टी को निकाला गया। इससे यहां अब पानी निकासी अच्छी तरह से बहाल होगी और जल भराव की स्थिति निर्मित नहीं होने की संभावना रहेगी।

जल भराव संभावित स्थानों पर कराई गई नाले की सफाई

बुधवार की सुबह गैंग लगाकर जल भराव की संभावित स्थानों पर सफाई कराई गई। इसमें संजय मार्केट, बावली कुआं, रामनिवास टॉकीज एवं खेतपारा क्षेत्र में सुबह से दोपहर तक नलों में जमे कचरा एवं मालवा को निकाला गया। कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने नालों से पानी निकासी अच्छी तरह बहाल रहे ऐसे सभी चिन्हांकित स्थानों के नालों में फंसे कचरा, जलकुंभी एवं मलबे को निकालने के निर्देश सफाई हमले को दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button