Raigarh News: बजरंग दल के विक्रम सिंह बने जिला अध्यक्ष

रायगढ़। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया के द्वारा स्थापित राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह से जिले का उचित संचालन ना हो पाने के कारण परिस्थितियां उनके त्यागपत्र तक पहुंची और आखिरकार उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया।
उसके बाद जिला अध्यक्ष जैसे गरिमामय पद के लिए तलाश प्रारंभ हुई और रायगढ़ जिले के इस संगठन के संस्थापक सदस्य सुजीत गिरी, विमल चैधरी, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष वरुण सिंह, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला कार्यकारी अध्यक्ष सूरज बरनवाल ने कई नाम पर विचार करने के बाद अंततः सर्व सम्मति से एक नाम पर आकर सभी सहमत हुए। इसे प्रदेश संगठन मंत्री अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राहुल एवं प्रदेश संगठन मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल विक्रांत शर्मा के पास भेजा गया और उनकी स्वीकृति के बाद कुशल नेतृत्व कर्ता, भारतीय संस्कृति के ज्ञाता, बाल्य काल से ही जिसकी धमनियों में अपने सनातन धर्म के प्रति कुछ कर गुजरने के रक्त प्रवाहित होते हो, ऐसे कुशल वक्ता विक्रम सिंह को राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष का दायित्व अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला रायगढ़ एवं राष्ट्रीय बजरंग दल जिला रायगढ़ के कार्यालय में सौंपा गया।