
कुड़ेकेला :- रायगढ़ जिले के छाल एसईसीएल उप क्षेत्र में वाहनों की एंट्री के लिए अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। स्थानीय और उच्च स्तर पर कसावट लाने की तमाम कवायद के बाद भी एसईसीएल प्रबंधन से जुड़े कर्मचारी बेधड़क होकर मनमानी करने में लगे हुए हैं। कुछ ही समय पहले त्रिपुरा रायफल के सुरक्षा कर्मचारी पर अवैध पैसे उगाही की शिकायत पर जांच के बाद थोड़े दिनों तक मामला ठंडा रहा। लेकिन अब फिर एसईसीएल छाल के एक स्टॉफ द्वारा पैसे मांगे जाने वीडियो सामने आया है। जिसमें एसईसीएल के एक कर्मचारी द्वारा ट्रक चालकों से राशि लेकर एंट्री डायरी मेंटेन करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद यह कहा जा रहा है कि छाल एसईसीएल उप क्षेत्र में गाड़ियों से मनमानी रकम लेकर एंट्री दी जाती है।
जानकारी मिली है कि इसके लिए एक संगठित गिरोह काम करता है जो प्रबंधन के जिम्मेदार लोगों से सांठगांठ कर अपनी जेब भरने में लगे रहते हैं और नियम कायदों की बखिया उधेड़ते हुए अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने का काम करते हैं। कथित वसूली माफियाओं की यह गतिविधि न केवल सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है बल्कि यह बताता है कि धन बल के जरिए एसईसीएल क्षेत्र में वसूली का बड़ा सिंडिकेट चलाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि ऐसे मामलों में कभी कभार कोई कार्रवाई हो भी जाती है तो कुछ समय तक ईमानदारी की मिसाल पेश करने की कोशिश की जाती है और जैसे ही मौका मिलता है तो रिश्वत खोरी फिर से शुरू हो जाती है। मालूम हो कि इससे कुछ माह पूर्व अवैध राशि वसूली को लेकर बिलासपुर की टीम ने आकर जांच के बाद पूरे स्टाप को खरी खोटी सुना कर दोबारा इस तरह की शिकायत नही आने की हिदायत दी थी किन्तु पुनः एक बार फिर छाल खुली खदान में पैसे वसूले जाने का मामला देखने को मिल रहा है।