Raigarh: वाहनों के कारण लगातार लग रही लम्बी जाम, लोग हो रहे परेशान, जिम्मेदार जिम्मेदारी निभाने के बजाय दे रहे मौन सहमति

रायगढ़/कुड़ेकेला :– रायगढ़ जिले का छाल क्षेत्र कोयलांचल क्षेत्र होने के कारण आये दिन क्षेत्र के मुख्य मार्ग में भारी वाहनों का दबाव बना रहता है। लात खुली खदान में इन दिनों कोयले के रोड सेल परिवहन हेतु लगने वाले वाहन खदान में पहले एंट्री करने को लेकर वाहन चालकों में मानों होड़ सी लगी रहती है। जिस कारण वाहन मुख्य सड़क पर तीन चार लाइनों में पूरी सड़क पर गाड़ी खड़ा कर मुख्य मार्ग घण्टो जाम कर रखे रहते हैं। जिसका खमियाजा छोटे वाहनों पर आवागमन करने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है। लोग घण्टो जाम में फंस कर रोड पर लगे जाम खुलने का महज इंतजार करते रहते हैं।
जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से मोड़ रहे मुख:- एस ई सी एल जहाँ करोडों का कोयला रोड सेल के जरिये इस खुली खदान से कर रही है किंतु वाहनों के पार्किंग को लेकर अब तक कोई उपाय नही किया गया है। विडंबना है कि महज पांच सौ मीटर की दूरी पर थाना होने के बाद भी पुलिस इस जगह पर लग रहे लम्बे जाम के प्रति संवेदनशील नही दिख रही है। इस मामले में थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी से लगतार दिन रात लग रहे जाम के सम्बंध में जानने के लिए फोन किये जाने पर कोई जवाब उनके द्वारा नही दिया गया। वहीं बीते दिन की बात करें तो वहीं थाना के सामने पुलिस वाहनों के चालान काटने में मसगुल रही और लोग इस जगह पर जाम में फंसे रहे। उक्त समस्या को लेकर क्षेत्र के कांग्रेस, भाजपा, गो.ग.पा. के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओ नेतृत्व में आर्थिक नाकेबंदी कर प्रबन्धन की ध्यान इस ओर आकर्षित कराया जा चुका है। किन्तु अब तक कोई सार्थक समाधान निकल कर सामने नही आई।
ऋतुराजसिंह ठाकुर ब्लाक अध्यक्ष धरमजयगढ़ :-
यहां पर सड़क जाम की समस्या गम्भीर है। क्षेत्र के जनता धूल डस्ट से एक ओर परेशान हो रही है तो दूसरी ओर आवागमन हेतु क्षेत्र में सड़कों का अभाव है। उक्त सड़क पर भी लगतार लग रही लम्बी जाम एस ई सी एल प्रबन्धन व पी डब्लू डी विभाग की अनदेखी का खमियाजा क्षेत्र के जनता झेल रही है।
फुल कुमार सिंह:- खरसिया से धरमजयगढ़ मुख्यमार्ग पर हर प्रकार की छोटी बड़ी वाहनों का चलन है और कोयला खदान से कोयला परिवाहन हेतु लगने वाले वाहनों के कारण यहाँ क्षेत्र के लोगों को आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है।
नरेश अग्रवाल:- आयेदिन सड़क पर वाहनों के लम्बी जाम के कारण स्कूली बच्चों को स्कूल जाने आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।