रायगढ़

Raigarh News: बुजुर्गों का बना वय वंदना कार्ड, कहा उम्र के इस पड़ाव में ईलाज होगा आसान, भोज कुमारी एवं कुमारी गुप्ता को मिली घर की चाबी, कहा घर का सपना हुआ पूरा

कृषकों को मिला किसान किताब एवं हैंड स्प्रेयर, खेती-किसानी में होगी सहूलियत
13 मई को होगा अगला समाधान शिविर

रायगढ़, 9 मई 2025/ सुशासन तिहार अंतर्गत जिले के विभिन्न स्थानों में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज पुसौर के कोड़ातराई, तमनार के चितवाही, खरसिया के सरवानी एवं धरमजयगढ़ के मुनुन्द समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

खरसिया के सरवानी में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुजुर्ग श्री रामलाल साहू, श्रीमती भगतीन बाई, श्री श्यामा लाल, संतराम डनसेना, अभय राम केसरवानी एवं श्रीमती शकुंतला केसरवानी को वय वंदना कार्ड प्रदान किया गया। कार्ड के बनने से उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उम्र के इस पड़ाव में अब आसानी से इलाज की सुविधा मिल पाएगी। इसी प्रकार राजेश्वर कंवर, फागू लाल, राम कुमार गबेल, हरिचंद, कुशराम केवट दौलत राम गबेल एवं विकास को खाद्य विभाग द्वारा मौके पर प्राथमिकता राशन कार्ड प्रदान किया गया। हितग्राहियों ने कहा कि अब राशन प्राप्त करने में सहूलियत होगी। वहीं कृषक कीर्तन को किसान-किताब, खोज राम को फौती अद्यतन पश्चात एवं लक्ष्मी नारायण को अभिलेख सुधार पश्चात बी-1 प्रदान किया गया। साथ ही धनश्याम सिदार, संजय, देवी प्रसाद एवं गांधी को अनुदान पर हैंड स्प्रेयर प्रदान किया गया। कृषकों ने कहा कि किसान किताब एवं हैंड स्प्रेयर मिलने से अब खेती-किसानी आसान होगी। इस दौरान महिला बाल विकास विभाग द्वारा अन्न प्रासन्न एवं गोद भराई करवाया गया। इसी तरह पुसौर के कोड़ातराई में आयोजित शिविर में लोहर सिंह निवासी भोज कुमारी एवं कुमारी गुप्ता को पीएम आवास की प्रतीकात्मक चाबी प्रदान की गई। हितग्राहियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शासन की योजना से उनका घर का सपना पूरा हुआ है। इसी तरह लोहरसिंह निवासी मनोहर को मत्स्य विभाग द्वारा जाल, बेलपाली निवासी श्रीमती कविता चौहान, झारमुड़ा निवासी रागनी एवं सोमवती को खाद्य विभाग द्वारा नया राशन कार्ड, कोड़ातराई निवासी बोधई, सूरज चौहान को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। आयोजित शिविर में लगभग 250 मांग एवं शिकायतों के आवेदन भी प्राप्त किए गए। आयोजित समाधान शिविरों में विभागीय अधिकारियों ने सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति एवं विभागीय योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की।

आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्रों का वितरण, बी-1, किसान किताब, हैंड स्प्रेयर, वय वंदन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, सिकल सेल कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड जैसे विभिन्न योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

स्वास्थ्य कैम्प से लाभान्वित हुए मरीज, लोगों ने किया ब्लड डोनेट
सरवानी में आयोजित समाधान शिविर में स्वास्थ्य कैम्प का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपना बीपी, शुगर, सिकल जैसे विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य जांच करवाएं। शिविर में 6 आयुष्मान, 6 वय वंदन कार्ड बनाया गया। मौके पर विजेंद्र चौहान, नियमेश कुमार पटेल, संजय चौहान, विनय कुमार, भूपेंद्र पटेल एवं प्रकाश गुप्ता ने स्वयं से रक्त दान किया। जिन्हें प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

चितवाही एवं मुनुन्द में आयोजित समाधान शिविर में लोग हुए लाभान्वित
जिले के विकासखंड तमनार के चितवाही एवं धरमजयगढ़ के मुनुन्द में भी जनसामान्य की सुविधा के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। हितग्राहियों ने समाधान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से मांग एवं शिकायत के आवेदनों को लेने के साथ ही त्वरित निराकरण का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही जिला स्तरीय विभागों के सभी स्टॉल लगने से विभागीय योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल रही है। इस अवसर जनपद अध्यक्ष जागेश्वर, उपाध्यक्ष गायत्री बेहरा, डीडीसी बंशीधर चौधरी, सत्यानंद राठिया, बीडीसी गीता पैकरा, देवसिंह राठिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

13 मई को इन स्थानों पर लगेंगे समाधान शिविर
सुशासन तिहार के तीसरे चरण में 13 मई को जिले के 05 स्थानों में प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर का आयोजन होगा। इसमें घरघोड़ा के माता मंदिर सामुदायिक भवन, धरमजयगढ़ के गणेश मंच रायगढ़ रोड, किरोड़ीमल नगर के कार्यालय भवन, पुसौर के संवरा पारा सामुदायिक भवन एवं खरसिया के पंडित दीनदयाल सामुदायिक भवन शामिल है।

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button