वैभव सूर्यवंशी ने धोनी के पैर छू कर लिया आशीर्वाद, माही ने भी दिखाया बड़ा दिल

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के 62वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। राजस्थान की जीत के हीरो 14 साल के वैभव सूर्यवंशी रहे। वैभव ने सीएसके के खिलाफ 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 33 गेंद में 57 रनों की धुआंधार पारी खेली। वैभव ने अपनी इस पारी से राजस्थान को सिर्फ मैच में ही जीत नहीं दिलाई उन्होंने अपने संस्कार से सबका दिल भी जीत लिया। यही कारण है कि उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है।
दरअसल अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में जब सीएसके और राजस्थान का मैच खत्म हुआ तो दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से मिल रहे थे। इस दौरान जैसे ही वैभव सूर्यवंशी धोनी के पास गए तो उन्होंने उनसे हाथ नहीं मिलाया, बल्कि पहले पैर छुआ। वैभव के इस सम्मान को देखकर धोनी ने भी बड़ा दिल दिखाया और उनकी पीठ थप-थपाई। वैभव ने जिस तरह से धोनी को सम्मान दिया उसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
विकेट के पीछे से वैभव को धोनी ने सराहा
बता दें कि सीएसके के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी जब बल्लेबाजी करते रहे थे तो विकेटकीपिंग कर रहे धोनी भी उनके कुछ शॉट को देखकर हैरान थे। वैभव ने जिस तरह से गेंदबाजों को हिट किया उसे देखकर धोनी ने भी उन्हें सराहा। मैच के बाद भी वैभव एमएस धोनी से मिले और उनसे क्रिकेट टिप्स लिए। धोनी अक्सर मैच के बाद युवा खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हैं। ऐसे में वैभव ने भी यह खास मौका नहीं छोड़ा।
धोनी और वैभव को लेकर बना गजब का संयोग
खेल के अलावा धोनी और वैभव को लेकर मैच में एक गजब का संयोग भी देखने को मिला। दरअसल आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब एक साथ सबसे उम्रदराज और सबसे कम उम्र के खिलाड़ी मैदान उतरे थे। धोनी 43 साल की उम्र में आईपीएल 2025 में खेल रहे थे जबकि वैभव की उम्र अभी 14 साल है।






