Raigarh News: रायगढ़ में 5 लाख की ‘चोरी’ का अनोखा खुलासा: घर की दूसरी अलमारी से मिले गहने, पुलिस कर रही पूछताछ

रायगढ़, 4 जुलाई 2025। रायगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र के दानी पारा स्थित एक मकान से एक दिन पहले हुई ₹5 लाख की सोने-चांदी की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हालांकि, यह सफलता जितनी बड़ी है, उतनी ही हैरान करने वाली भी है, क्योंकि पुलिस ने चोरी हुए जेवरात घर के ही दूसरे कमरे की अलमारी से बरामद कर लिए हैं।
क्या था मामला?
कल, प्रार्थी पवन बेरीवाल ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर की अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लोगों से पूछताछ की गई और मौके पर मकान का निरीक्षण भी किया गया।
चौंकाने वाला मोड़ और पुलिस का संदेह
जांच के दौरान पुलिस को तब हैरानी हुई, जब चोरी हुए सोने-चांदी के जेवरात घर के ही दूसरे कमरे की अलमारी से बरामद कर लिए गए। पुलिस अब घर के अलग-अलग सदस्यों से पूछताछ कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि घर के ही किसी व्यक्ति ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा और पकड़े जाने के डर से चोरी की संपत्ति वापस अलमारी में रख दी होगी।
पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही इस ‘रहस्यमय चोरी’ का खुलासा करने की बात कह रही है।