WPL 2025: आज से होगी वीमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत, गुजरात-बेंगलुरु के बीच पहला मैच; जानें सभी डिटेल

0
279

WPL 2025 RCB vs GG 1st Match: महिला प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) की शुरुआत आज यानी 14 फरवरी, शुक्रवार से होगी. इस बार टूर्नामेंट का तीसरा सीजन खेला जाएगा. बाकी दो सीजन की तरह इस बार भी कुल 5 टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर होंगी. टूर्नामेंट में पहले जैसे ही कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें 20 लीग मैच, 1 एलिमिनेटर और 1 फाइनल होगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा. तो आइए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी पूरी डिटेल.

पिच रिपोर्ट











आरसीबी और गुजरात के बीच मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत शाम को साढ़े सात बजे से होगी. बता दें कि कोटंबी स्टेडियम में अब तक महिला टी20 मुकाबला नहीं खेला गया है. यहां सिर्फ तीन महिला वनडे खेले गए हैं, जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 278 रनों का रहा है. वहीं मैदान पर वनडे का हाई स्कोर 358/5 रनों का रहा.

लाइव स्ट्रीमिंग

गुजरात जायंट्स और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को स्पोर्ट्स नेटवर्क 18 के जरिए भारत में टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियोनसिनेमा पर होगी.

आरसीबी बनाम गुजरात हेड टू हेड

गुजरात जायंट्स और आरसीबी के बीच अब तक कुल 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मैचों में दोनों टीमें ने 2-2 मैच अपने नाम किए हैं.

WPL के लिए गुजरात जायंट्स की टीम

भारती फुलमाली, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, प्रिया मिश्रा, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, सयाली सतघरे, तनुजा कंवेर, बेथ मूनी, शबनम शकील, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, काशवी गौतम, डींड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन , प्रकाशिका नाइक.

WPL के लिए आरसीबी टीम

डैनी व्याट-हॉज, सब्बिनेनी मेघना, स्मृति मंधाना, आशा शोबाना, एलिसे पेरी, जॉर्जिया वेयरहैम, कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष, रेनुका सिंह, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, चार्ली डीन, प्रमिला रावत, वीजे जोशीता, राघवी बिस्ट, जाग्रवी पवार.











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here