रायगढ़। खरसिया विधानसभा क्षेत्र के किसानों को राहत प्रदान करते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल ने एक बार फिर जनहित में अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। हाल ही में बांगो नहर में पानी की समस्या को लेकर किसानों की चिंताओं को उन्होंने तुरंत हल किया, जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। दरअसल, बांगो नहर में पानी न आने के कारण नहर से जुड़े दर्जनों गांवों के किसानों के लिए धान की फसल के बर्बाद होने का खतरा मंडरा रहा था।
किसानों ने 2 नवम्बर को विधायक उमेश पटेल से मिलकर उन्हें इस समस्या से अवगत कराया। विधायक पटेल ने इस मुद्दे को अत्यधिक गंभीरता से लिया और बिना देर किए उच्च अधिकारियों से संपर्क किया और उन्हें समस्या के समाधान हेतु नहर में पानी छोड़ने हेतु निर्देशित किया। उनकी तत्परता का परिणाम यह हुआ कि विभागीय अधिकारियों ने दो दिन के भीतर बांगो नहर में पानी छोड़ने का आश्वासन दिया और वादा निभाते हुए सोमवार को बांगो नहर में पानी छोड़ा गया।
नहर में पानी आते ही किसानों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने विधायक उमेश पटेल की सराहना करते हुए कहा, “नेता हो तो उमेश पटेल जैसा।” विधायक उमेश पटेल की इस पहल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए भोगसिंह राठिया, साधराम साहू, तारेन्द्र डनसेना, रामचरण डनसेना, राधे लाल राठिया, लीलाधर राठिया, उपेन्द्र दर्शन, परमेश्वर डनसेना, दिलेश्वर पटैल, दिगम्बर डनसेना, मनमोहन डनसेना, सुकुल पटैल सहित अनेक किसानों ने उनका आभार प्रकट किया। साथ ही, किसानों ने विभागीय अधिकारियों को भी इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस कदम से एक बार फिर साबित हुआ है कि विधायक उमेश पटेल जनहित के मामलों में तत्परता से कार्रवाई करते हैं और किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल करने का प्रयास करते हैं।