Raigarh News: प्रतिभावान बच्चों को मिला रीजन डहलिया पुरस्कार…लॉयंस क्लब की भव्य रीजन कांफ्रेंस संपन्न

0
209

रायगढ़ । लॉयंस क्लब का रीजन डहलिया का कांफ्रेंस होटल अकार्ड प्रीमियर में विगत 19 मई को व्यवस्थित एवं भव्य तरीके से संपन्न हुआ।

अतिथियों का आत्मीय स्वागत – – सर्वप्रथम आगंतुक अतिथियों का स्वागत भारतीय परंपरानुसार लॉयंस क्लब रायगढ़ प्राइड के सदस्यों ने तिलक लगाकर तथा लॉयंस क्लब रायगढ़ सिटी के सदस्यों ने दुपट्टा पहनाकर आत्मीय स्वागत किया ।इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि पीएमजेएफ लॉयंस शैलेष अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, लॉयंस प्रवीण अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, भावी गवर्नर लॉयन विजय अग्रवाल कोरबा एवं लॉयन रिपूदमन रायपुर एवं तीनों जोन के जोन चेयरमैन एवं रीजन चेयरमैन पीएमजेएफ लॉयन प्रेमचन्द अग्रवाल एवं उनकी टीम को मंचासीन कराया गया।











गणेश वंदना से आगाज – – कार्यक्रम का आरंभ रीजन चेयरमैन की प्रपौत्री कु लावन्या अग्रवाल ने गणेश वंदना पर कत्थक नृत्य की मनभावन प्रस्तुति देकर किया। इसके पश्चात लॉयन मेल्वीन जोंस के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित किया गया। वहीं अतिथियों ने राष्ट्रगान वंदना की व विश्व शांति हेतु मौन धारण किया गया।

किया गया प्रतिवेदन वाचन – – शानदार ढंग से मंच संचालन कर रहे लॉयन संजय अग्रवाल एवं खरसिया के लॉयन अनिल अग्रवाल ने मंचस्थ अतिथियों से उद्बोधन हेतु आग्रह किया। जिसमें दोनों जोन चेयरमैन लॉयन डॉ स्नेहा चेतवानी एवं लॉयन सतनाम सिंह बाधवा ने अपने क्लबों का प्रतिवेदन वाचन किया। इसी तरह रीजन चेयरमैन लॉयन प्रेमचन्द अग्रवाल ने भी अपने अंतर्गत आने वाले क्लबों तथा अपनी टीम के नामों का उल्लेख करते हुए लॉयंस क्लब ऑफ रायगढ़ सिटी के वर्तमान सत्र का डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पद एवं रीजन चैयरमेन पद मिलने पर गौरवान्वित होने वाला सत्र बताया। वहीं सभी के बीच – बीच में लॉयन अनिल अग्रवाल द्वारा लॉयन क्वीज कराकर सही उत्तर देने वाले सदस्यों को तत्काल पुरस्कार भी दिया गया। वहीं भोजनोपरांत डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लॉयन शैलेष ने कुछ प्रश्नों का समाधान करते हुए लॉयंस सदस्यों को हमेशा गौरवान्वित महसूस करने हेतु सकारण बताया कि लॉयंस क्लब विश्व की एक मात्र ऐसी संस्था है जिसे संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अपने कॉन्फ्रेंस हॉल का वर्ष में एक दिन उपयोग करने की अनुमति प्राप्त है जो न्यूयॉर्क जिनेवा जैसे शहरों में उपलब्ध है।

किया गया सम्मान – – कॉन्फ्रेंस में सभी क्लबों के प्रेसिडेंट सेक्रेटरी, ट्रेजरी सदस्यों को उनकी सेवा गतिविधियों के अनुसार पुरस्कृत किया गया। जिसमें रायगढ़ प्राइड प्रथम स्थान एवं दिव्य उर्जा को द्वितीय स्थान मिला। वहीं बेनर प्रेजेंटेशन एवं स्क्रेप बुक के लिए मंचस्थ अतिथियों से सदस्यों को प्रदान किया। वहीं रीजन डहेलिया द्वारा बीस प्रतिभावान छात्रों को भी सर्टिफिकेट एवं किट देकर मंच से सम्मानित किया गया।

सदस्यों ने किया धन्यवाद ज्ञापित

उक्त कार्यक्रम शाम पांच बजे तक व्यवस्थित और निर्बाध रुप से चला। जिसके लिए रीजन चैयरमेन लॉयन प्रेमचन्द अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम की रुपरेखा बनाने एवं हर समय सहयोग के लिए लॉयन संजय अग्रवाल, लॉयन शिवशंकर अग्रवाल, लॉयन सुभाष अग्रवाल चिराग, लॉयन हर्ष अग्रवाल, लॉयन लता डोरा अग्रवाल, लॉयन गोपाल दास गुप्ता, लॉयन आनंद बेरीवाल, लॉयन राजेश अग्रवाल, लॉयन बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा को विशेष रुप से धन्यवाद ज्ञापित किया व कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा ।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here