Raigarh News: बरसात के बाद होगा रामलीला मैदान का कायाकल्प, 25 लाख रुपए हुए स्वीकृत, प्राथमिक चरण पर चल रहा कार्य

0
125

शेड का हुआ है निर्माण, ग्राउंड लेबलिंग का कार्य बारिश के बाद किया जाएगा पूरा

रायगढ़। बरसात के बाद रामलीला मैदान का कायाकल्प होगा। वर्तमान में रामलीला मैदान में शेड निर्माण का कार्य किया गया है। इसी तरह बाथरूम, ग्राउंड लेवलिंग का कार्य प्रगति पर है। रामलीला मैदान को संवारने के लिए शासन ने 25 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।











नगर निगम आयुक्त सुनील चंद्रवंशी ने बताया कि स्वीकृत के बाद विधिवत टेंडर प्रक्रिया कर कार्यादेश जारी किया गया है। स्वीकृत स्टीमेट के अनुसार रामलीला मैदान में बाउंड्रीवॉल,पाथ वे गेट, बाथरूम सह शेड निर्माण होना है। मैदान में शेड निर्माण किया जा चुका है। इसी तरह मैदान में बाथरूम निर्माण किया जाना है। मैदान के समतलीकरण का काम भी होना है। जिसके लिए काम शुरू किया गया था। लेकिन लगातार बारिश के चलते काम रोका गया है। बारिश के पश्चात काम पुनः शुरू किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण वर्तमान में ग्राउंड लेवलिंग के पहले लेयर के लिए डाले गए मिट्टी के कारण कीचड़ की स्थिति निर्मित हुई है। रामलीला मैदान के पीछे की ओर शासकीय स्कूल का निर्माण हो रहा है। निर्माण कार्य में लगने वाले बिल्डिंग मटेरियल की सप्लाई के लिए हैवी वाहनों का आना-जाना मैदान के रास्ते से ही हो रहा है। इसी तरह मोटर ड्राइविंग स्कूल के वाहन भी यहां चलते है। इसी कारण भी मैदान में ग्राउंड लेवलिंग के लिए डाले गए मिट्टी का बिखराव हुआ है। लगातार बारिश के चलते अभी काम रोका गया है, बारिश थमने के बाद फिर से काम शुरू किया जाएगा। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बरसात के बाद रामलीला मैदान को संवारने के लिए स्वीकृत सभी कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ तय समय पर कराने के निर्देश कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया को दिए हैं। जिससे खिलाड़ियों को सर्व सुविधायुक्त मैदान मिल सके।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here