Raigarh News : समान नागरिक संहिता के लिए जनसमर्थन जुटाने ओपी चौधरी ने संभाला मोर्चा…विभिन्न वर्गों के साथ की बातचीत

0
63

रायगढ़ टॉप न्यूज 2 जुलाई 2023।  समान नागरिक संहिता के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने हेतु यूथ आइकॉन और प्रदेश भाजपा महामंत्री ओ.पी.चौधरी ने भी आज रायगढ़ आकर मोर्चा संभाला और विभिन्न तबके के प्रमुखों के बीच पहुँचकर ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण करवाई।

संविधान की मूल भावना के अनुरूप यूनिफार्म सिविल कोड लागू करवाने की मुहिम के तहत स्थानीय भाजपा नेताओं ने आज संविधान निर्माता, राष्ट्रपुरुष, भारत रत्न बाबा भीमराव आंबेडकर जी प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम आयोजित करके यह संदेश दिया कि महापुरुषों के भावनाओं के अनुरूप देश बनाने में मोदी जी प्रणप्राण से जुटे हैं। इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें अलग-अलग समाज के प्रतिष्ठित लोग सहित कला,साहित्य,संगीत,शिक्षा, जनसेवा, चित्रकारी, विधि और खेल जगत से जुड़ी हुई प्रमुख हस्तियां एक जगह इकट्ठा हुई और ओ.पी.चौधरी ने उनसे एक साथ समान नागरिक संहिता के पक्ष में लॉ कमीशन को समर्थन भिजवाया। कार्यक्रम के आरंभ में ओ पी चौधरी ने बाबा साहेब की प्रतिमा में पुष्पाहार अर्पित किया, साथ ही आगंतुक अतिथियों व उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। उपस्थित हस्तियों ने गुलाब भेंटकर ओ पी का स्वागत किया तथा ओ पी ने वरिष्ठजनों से पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मुख्य कार्यक्रम में भाजपा नेता मुकेश जैन ने ओ पी के व्यक्तित्व से लोगों को परिचित करवाया और फिर ओ पी चौधरी ने समान नागरिक संहिता के विषय में लोगों के समक्ष मोदी सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह राजनीतिक मामला नहीं है वरन यह सामाजिक विषय है। इससे मुस्लिम माताओं-बहनों को समाज में समान अधिकार मिलेगा जिससे अभी वे वंचित हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अनुसूचित वर्ग के भाई-बहनों को प्राप्त हो रहे किसी भी अधिकार को इससे किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। अतः वे विरोधी तत्वों के द्वारा फैलाये जा रहे दुष्प्रचार के बहकावे में न आवें। उन्होंने कहा कि भाजपा की स्पष्ट सोच यह है कि तुष्टिकरण किसी का नहीं और न्याय सबके साथ हो। अंत में ओ.पी. ने उपस्थित गणमान्य लोगों से सामान नागरिक संहिता के पक्ष में ऑनलाइन सहमति भिजवाने की विधि पूर्ण करवाई। बेचैन कर देने वाली चिलमिलाती गर्मी के बावजूद सभी की उपस्थिति के लिये ओ.पी. व मुकेश जैन दोनों ने सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।
आज के कार्यक्रम में यू सी सी का समर्थन करने वालों में कॉलेज के रिटायर्ड प्रिंसीपल प्रोफेसर के के तिवारी, प्रसिद्ध संगीतज्ञ ठाकुर मनहरण सिंह, प्रसिद्ध चित्रकार मनोज श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह,सिंधी पंचायत के अध्यक्ष गुरुमुख वलेचा, गुरुसिंह सभा के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश महामंत्री आनंद बेरीवाल, श्री गुरुनानक स्कूल के अध्यक्ष व रोटेरियन प्रितपाल टुटेजा, अमरजीत सिंह, पत्रकार दिनेश मिश्रा, नागरिक बैंक की उपाध्यक्ष व जैन संगठना की प्रमुख श्रीमती हेमा शाह, शिक्षिका श्रीमतीसविता येरा, श्रीमती रेणु बेरीवाल, श्रीमती संतोष केडिया, अधिवक्ता संघ के सचिव शरद पांडेय, ग्रंथालय सचिव सुशील पोद्दार , महेंद्र यादव, समाजसेवी अशोक अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल,घनश्याम गुप्ता, बैडमिंटन के नेशनल खिलाड़ी सौरभ पंडा, खिलाड़ी गण सर्व श्री हितेश वर्मा, अपूर्व जैन, सार्थक केडिया,प्रथम अग्रवाल, सक्षम अग्रवाल, हर्ष, आदित्य,गौरव गोयल,सुयश अग्रवाल, प्रार्थना अग्रवाल, हेमंत सोनी विकास सिंह,लता श्रीवास्तव, हर्षवर्धन बारीक, प्रमुख रूप से शामिल रहे।























कार्यक्रम में जिला भाजपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, वरिष्ठ नेता मुकेश जैन, नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी, ज्ञानेश्वर सिंह, आशीष ताम्रकार, सुनील थवाईत, अनुपम पाल, डिग्रीलाल साहू, पार्षद राजेन्द्र ठाकुर, मुक्तिनाथ बबुआ, राजा चौबे, ज्ञानू मोदी, श्रवण सिदार, सुमित शर्मा, प्रवीण द्विवेदी,गोलू यादव, मितेश शर्मा, शैलेश माली, अंकुर गोरख, नरेंद्र ठेठवार, रामजाने भारद्वाज, ओंकार तिवारी, आकाश शर्मा,सुजीत लहरे,छोटू खान, सुशील सिंह,नितेश ठाकुर,सूरज मिरी,विकास महतो, अभिलाष कछवाहा, चूड़ामणि नामदेव, के संजीत, नेहा देवांगन, मीनाक्षी मेहर, कल्पना यादव, श्रीयांश ठाकरे, रुपेश खरे, नरेश पटेल, श्रीवास्तव सहित भाजपा की पूरी टीम ने सहभागिता दर्ज की।

ज्ञानेश्वर सिंह गौतम
मीडिया सह प्रभारी
जिला भाजपा, रायगढ़



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here