रायगढ़। रायगढ़ जिले में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर एक युवक से 1 लाख रूपये ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुर्री गांव निवासी विष्णुचरण कुर्रे 28 साल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर उसने अपने मोबाईल से फोन के जरिये मंजू पाटले को 24 नवंबर 2023 को 1 लाख रूपये भेजा था किंतु आज दिनांक तक उसके मंजू पाटले के द्वारा कोई नौकरी नही दिलाया गया और न ही पैसा वापस किया गया। पीड़ित की शिकायत पर पुसौर पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
भांजी के जरिये हुआ था परिचय
पीड़ित ने बताया कि उसकी भांजी किरण बघेल जिला चिकित्सालय बिलासपुर मे स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत है, उसने बताया था कि उसकी सहकर्मी मंजू पाटले का मंत्रालय में पहचान है। सरकारी नौकरी लगाने के लिये 01 लाख रूपये मांग रही है, जिसके बाद उसने 24 नवंबर 2023 को फोन पे के माध्यम से 1 लाख रूपये दिया था।
एक साल बाद भी नही मिली नौकरी
पीड़ित ने बताया कि बाद कई बार मंजू पाटले से संपर्क करने पर उसे नौकरी लगाने के नाम पर टाल मटोल करती रही। लेकिन एक साल का लंबा वक्त बीत जाने के बाद न तो पीड़ित को कहीं नौकरी मिली और न ही उसके पैसे वापस मिले। जिसके बाद ठगी का एहसास होनें पर पीड़ित ने थाने में उक्त मामले की रिपोर्ट लिखाई है।
सुपरवाइजर की पिटाई
रायगढ़ जिले में तीन लोगों ने मिलकर डीजल चोरी करवाने का आरोप लगाते हुए एमएसपी प्लांट में आटो मोबाईल सेक्शन में सीनियर सुपरवाईजर की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम विजयपुर निवासी संजय कुमार चैहान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह जामगांव स्थित एमएसपी प्लांट में आटो मोबाईल सेक्शन में सीनियर सुपरवाईजर है। 12 दिसंबर को सह प्लांट में माल अनलोड करने आये एक ट्रेलर चालक जिसे वह नहीं जानता था उसने उससे पूछा कि गाडी में डीजल खत्म हो गया डीजल कहां मिलेगा। तब पीड़ित ने उससे कहा कि बाहर किसी भी गैराज में पूछोगे तो मिल जाएगा। जिसके बाद ट्रेलर चालक प्लांट के गेट के बाहर बीआर गुप्ता नाम का गैराज के सुपरवाईजर मुद्दशिर से 20 लीटर तेल लिया था।
तीन लोगों ने मिलकर जमकर पीटा
पीड़ित ने बताया कि अगले दिन 13 दिसंबर को बीआर गुप्ता के संचालक जितेन्द्र गुप्ता उसके मैनेजर अशोक राव ने उसे फोन करके शाम करीब 06 बजे बुलाया और उसके पहुंचने पर वहां उपस्थित अशोक राव, जितेन्द्र गुप्ता, आबित गुप्ता डीजल चोरी करवाते हो कहकर गाली गलौच करते हुए तीनों ने मिलकर हाथ मुक्का व डंडा से मारपीट करना शुरू कर दिया। जिससे पीड़ित के मेरे दाहिना हाथ, चेहरे, पीठ, सीने में चोंट पहुंचा है।
तीनों के खिलाफ अपराध दर्ज
पीड़ित ने यह भी बताया कि मारपीट में घायल होनें के बाद रायगढ़ मेडिकल कालेज में उपचार कराने के बाद थाने पहुंचकर उक्त मामले की शिकायत की है। जिस पर चक्रधर नगर पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 115, (2), 296, 3(5), 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।